South Goa Lok Sabha Chunav Result 2019: कांग्रेस के कॉस्मे फ्रांसिस्को कैटानो सरदिन्हा को मिली विजय

Lok Sabha Chunav Result 2019 South Goa: गोवा राज्य की साउथ गोवा लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के कॉस्मे फ्रांसिस्को कैटानो सरदिन्हा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र सवाईकर हराया है. कॉस्मे फ्रांसिस्को कैटानो सरदिन्हा 9755 वोटों से जीत हासिल की है.

Advertisement
South Goa Lok Sabha Election Result 2019 South Goa Lok Sabha Election Result 2019

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

गोवा राज्य की साउथ गोवा लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के कॉस्मे फ्रांसिस्को कैटानो सरदिन्हा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र सवाईकर हराया है. कॉस्मे फ्रांसिस्को कैटानो सरदिन्हा 9755 वोटों से जीत हासिल की है. इस चुनाव में उनको 201561 वोट मिले, जबकि बीजेपी के नरेंद्र सवाईकर को 191205 वोटों से संतोष करना पड़ा.

Advertisement

कब और कितनी हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को इस सीट पर मतदान हुआ. इस संसदीय सीट पर इस बार 72.89 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले

O.S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1COSME FRANCISCO CAITANO SARDINHAIndian National Congress20127928220156147.47
2ADV. NARENDRA SAWAIKARBharatiya Janata Party19120560119180645.18
3ELVIS GOMESAam Aadmi Party2087615208914.92
4RAKHI AMIT NAIKShivsena1761217630.42
5DR. KALIDAS PRAKASH VAINGANKARIndependent1412114130.33
6MAYUR KHANCONKARIndependent1705017050.4
7NOTANone of the Above54191754361.28

कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार

दक्षिण गोवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने कॉस्मे फ्रांसिस्को कैटानो सरदिन्हा, भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र सवाईकर, आम आदमी पार्टी ने एल्विस गोम्स और शिवसेना ने राखी अमित नाईक को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा डॉ. कालिदास प्रकाश वैनगंकर और मयूर खान कोनकर बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी ने नरेंद्र सवाईकार को पिछली बार भी टिकट दिया था और उन्होंने जीत भी दर्ज की थी. इस सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे.

Advertisement

2014 का चुनाव

भारत के पश्चिमी तट में स्थित गोवा राज्य की दक्षिण लोकसभा सीट से वर्तमान में नरेंद्र सवाईकार (Narendra Sawaikar) सांसद हैं. उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट से पहली बार सांसद का चुनाव जीता है. उन्होंने अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के अलेक्सो रेनाल्डो लॉरेंको (Aleixo Reginaldo Lourenco) को 32 हजार 330 वोटों यानी 7.96 फीसदी वोटों के अंतर से हराया था.

इस चुनाव में सवाईकार को एक लाख 98 हजार 776 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का 48 फीसदी है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के लॉरेंको को एक लाख 66 हजार 446 वोट मिले थे. इस सीट पर साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 75.27 फीसदी था. इस सीट में कुल वोटरों की संख्या 5 लाख 45 हजार 336 है,

जिसमें से 4 लाख 10 हजार 495 मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था. इस सीट पर महिला वोटरों की संख्या महिला वोटरों की संख्या दो लाख 14 हजार 329 है, जबकि पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख 95 हजार 128 है.

सामाजिक तानाबाना

दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र ईसाई और सवर्ण हिंदू बहुल सीट है. यहां के लोग आजीविका के लिए पर्यटन, लौह खनिज और मत्स्य पालन पर निर्भर हैं. समुद्री तटों और प्राकृतिक खूबसूरती का आनन्द लेने के लिए भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. गोवा राज्य में 40 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 20 सीटें दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र में आती हैं.

Advertisement

सीट का इतिहास

दो लोकसभा सीटों वाला गोवा राज्य राजनीतिक रूप से बेहद अहम है. दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अलावा कांग्रेस पार्टी, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP), यूनाइटेड गोवा डेमोक्रेटिक पार्टी (UGDP), यूनाइटेड गोवा पार्टी (UGP) और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MAG) का प्रभाव है. इस सीट को कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता है. यहां पर अभी तक 13 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें से 8 बार कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा इस सीट पर बीजेपी को 2 बार, यूजीडीपी को एक बार और यूजीपी को 2 बार जीत मिली है. इस सीट पर 2007 में उपचुनाव भी हुए थे, जिसमें भी कांग्रेस पार्टी को ही जीत मिली थी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement