मध्य प्रदेश की सीधी लोकसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से बीजेपी की रीति पाठक ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के अजय अर्जुन सिंह को हराया है. रीति पाठक ने 286524 वोटों से जीत हासिल की.
राज्य की अहम लोकसभा सीटों में से एक है. यहां मतगणना शुरू हो चुकी है. इस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने अजय अर्जुन सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से रीति पाठक चुनावी रण में हैं. सीट पर मतगणना के दौरान मिलने वाले रुझान और अंतिम परिणाम जानने के लिए इस पेज पर बने रहें और इसे रिफ्रेश करते रहें.
कब और कितनी हुई वोटिंग
इस सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग हुई थी, जिसमें क्षेत्र के कुल 1843936 वोटरों में से 69.41 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
चुनाव मैदान में थे ये उम्मीदवार
सीधी संसदीय क्षेत्र से 26 प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें अजय अर्जुन सिंह(कांग्रेस), राम लाल पनिका (बहुजन समाज पार्टी), रीति पाठक (भारतीय जनता पार्टी), संजय नामदेव(कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया), अनूप सिंह सेंगर (समग्र उत्थान पार्टी), आशीष कुमार सिंह चौहान(शिवसेना), निर्मला एचएल प्रजापति (अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी), फत्ते बहादुर सिंह मरकाम (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), राम कृपाल बशोर (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया), रामदास शाह (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया), राम रहीस (कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया), रामविशाल पाल (राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी), रामाधर गुप्ता(सपाक्स पार्टी), श्याम लाल वैश्य(भारतीय शक्ति चेतना पार्टी) और ज्ञानी जैसवाल(समान आदमी समान पार्टी) शामिल थे.
2014 का जनादेश
2014 के चुनाव में बीजेपी की रीति पाठक ने कांग्रेस के इंद्रजीत कुमार को हराया था. रीति पाठक को 4,75,678 वोट मिले थे तो वहीं इंद्रजीत कुमार को 3,67,632 वोट मिले थे. वहीं बसपा तीसरे स्थान पर रही थी. रीति पाठक ने इस चुनाव में 1,08,046 वोटों से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में रीति पाठक को 48.08 फीसदी वोट मिले थे, इंद्रजीत को 37.16 फीसदी वोट और बसपा उम्मीदवार को 3.98 फीसदी वोट मिले थे.
सामाजिक ताना-बाना
सीधी मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में स्थित है. यह क्षेत्र सिर्फ शहडोल ही नहीं बल्कि सीधी और सिंगरौली के पूरे जिले को कवर करता है.2011 की जनगणना के मुताबिक सीधी की जनसंख्या 2684271 है. यहां की 86.77 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 13.23 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. सीधी में 11.68 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 32.18 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति के लोगों की है.
सीट इतिहास
सीधी लोकसभा सीट पर पहला चुनाव 1962 में हुआ था. तब कांग्रेस के आनंद चंद्रा ने जीत हासिल की थी. 1962 से 1979 के उपचुनाव तक यह सीट सामान्य थी, लेकिन परिसीमन के बाद 1980 में यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित हो गई. परिसीमन के बाद पहले चुनाव में कांग्रेस के मोतीलाल सिंह को जीत मिली. मोतीलाल सिंह ने इसके अगले चुनाव में जीत हासिल की. परिसीमन के बाद 1989 में यह सीट फिर से सामान्य हो गई और बीजेपी को पहली बार यहां पर जीत मिली. बीजेपी के जगन्नाथ सिंह यहां पर जीत हासिल करने में कामयाब रहे.
1991 से 2004 तक यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए फिर से आरक्षित हुई. वहीं इसके बाद 2007 में यहां पर उपचुनाव हुआ और यह सीट एक बार फिर सामान्य हो गई. उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार माणिक सिंह की जीत हुई. उन्होंने बीजेपी के कुंवर सिंह को हराया था. यहां की जनता ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों को बराबर मौका दी है. लेकिन पिछले 2 चुनावों में इस सीट पर बीजेपी को ही जीत मिली है. कांग्रेस ने इस सीट पर जीत 2007 के उपचुनाव में हासिल की थी. लेकिन 2007 के पहले तीन चुनावों में बीजेपी ने यहां पर लगातार जीत हासिल की थी. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों को 6-6 बार जीत मिली है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
aajtak.in