17वीं लोकसभा चुनाव के तहत पंजाब की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक संगरूर संसदीय सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से आम आदमी पार्टी के भगवंत मान ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के केवल सिंह ढिलन को 110211 वोटों से शिकस्त दी है.
कब और कितनी हुई वोटिंग- इस सीट पर सातवें चरण के तहत 19 मई को वोटिंग हुई. यहां पर 72 फीसदी मतदान हुआ.
ये थे उम्मीदवार
संगरूर लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल से परमिंदर सिंह ढींढसा, कांग्रेस से केवल सिंह ढिल्लन और आम आदमी पार्टी से भगवंत मान चुनाव लड़े. अन्य पार्टियों में भारतीय जनराज पार्टी से मनीष कुमार, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी से जसवंत सिंह और जनरल समाज पार्टी से जगमोहन कृष्ण ठाकुर चुनाव लड़े. इस संसदीय सीट से कुल 29 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.
2014 का चुनाव
संगरूर लोकसभा सीट पर कभी भी किसी प्रत्याशी को 5 लाख से ज्यादा वोट नहीं मिले. केवल यह कमाल AAP सांसद भगवंत मान ने 2014 में करके दिखाया. इस सीट पर AAP के भगवंत मान ने अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा को 2 लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी. वोट फीसदी के हिसाब से अगर देखें तो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 48.5 फीसद मत शेयर के साथ 5,33,237 वोट मिले थे, जबकि अकाली दल के उम्मीदवार को 29.2 फीसदी वोट के साथ 3,21,516 मत और कांग्रेस को 16.5 फीसदी मत शेयर के साथ कुल 1,81,410 वोट प्राप्त हुए थे.
सीट का इतिहास
साल 1951 में इस लोकसभा सीट को बनाया गया था. लोकसभा चुनाव 2014 के मुताबिक यहां कुल मतदाताओं की संख्या 12,51,401 थी, जिसमें 6,60,913 पुरुष और 5,90,488 महिलाएं हैं. हालांकि 2014
में कुल 10,99,467 वोट पड़े थे. इस सीट पर सबसे ज्यादा समय तक अकाली दल का कब्जा रहा, और उसके बाद कांग्रेस के उम्मीदवार जीते. 2014 में यहां 1417 पोलिंग बूथ बनाए गए थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
aajtak.in