मध्य प्रदेश की सागर लोकसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से बीजेपी के राजबहादुर सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के प्रभु सिंह ठाकुर को 305542 वोटों से मात दी है. बीजेपी की यहां पर लगातार सातवीं जीत है.
कब और कितनी हुई वोटिंग
इस सीट पर छठे चरण में 12 मई को वोटिंग हुई थी, जिसमें क्षेत्र के कुल 1582267 वोटरों में से 65.49 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
ये प्रत्याशी मैदान में हैं
सागर लोकसभा सीट से कुल 10 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रभु सिंह ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी ने राजबहादुर सिंह, बहुजन समाज पार्टी ने राजकुमार यादव, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने कमल खटीक, समग्र उत्थान पार्टी ने राम नरेश तिवारी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने विनय सेन को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों में कन्छेदीलाल कुशवाहा, मो. खुर्रम कुरैशी, देवेंद्र जैन, महेंद्र सिंह पटेल शामिल हैं.
2014 का जनादेश
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लक्ष्मी नारायण यादव ने कांग्रेस के गोविंद सिंह राजपूत को हराया था. इस चुनाव में लक्ष्मी नारायण यादव को 4 लाख 82 हजार 580 (54.11 फीसदी) वोट मिले थे, तो वहीं गोविंद सिंह राजपूत को 3 लाख 61 हजार 843 (40.57 फीसदी) वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 1 लाख 20 हजार 737 वोटों का था. इस चुनाव में बसपा 2.23 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थी.
सामाजिक ताना-बाना
2011 की जनगणना के मुताबिक सागर की जनसंख्या 23 लाख 13 हजार 901 है. यहां की 72.01 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 27.99 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. सागर की 22.35 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति के लोगों की है और 5.51 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति के लोगों की है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
aajtak.in