हमने 5 साल आवश्यकताओं पर काम किया, अगले 5 साल तेज उड़ान का समयः PM मोदी

PM Modi India today conclave प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में शिरकत की, जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले अपनी सरकार के कार्यकाल से जुड़े तमाम मुद्दों पर राय रखी.

Advertisement
PM Narendra Modi PM Narendra Modi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में अपनी सरकार की उपलब्धियों का रखा. साथ ही बताया कि आने वाले समय में भारत कैसे प्रगति करने वाला है, इसका एक खाका उन्होंने पेश किया. पीएम ने कहा कि हमने 5 साल देश की आवश्यकताओं पर काम किया. अगले पांच साल तेज उड़ान का समय है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम सबसे तेज गति से भारत में गरीबी हटा रहे हैं. आज हम सबसे तेज गति से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. 1991 से देखें तो पिछले 5 साल की अवधि में हमने जीडीपी ग्रोथ सबसे तेज़ गति से बढ़ाई है. 1991 से देखें तो पिछले 5 साल की अवधि में हमने सबसे तेज महंगाई दर को घटाया है. आज देश में सबसे तेज गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है.

पीएम मोदी ने बताया कि देश में आज सबसे तेज गति से रेलवे का विकास कार्य हो रहा है. आज हम सबसे तेज गति से गरीबों के लिए मकान बना रहे हैं. आज देश में सबसे तेज गति से मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाने का कार्य हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में आपने फूड सिक्योरिटी एक्ट का हाल देखा होगा. खूब हो-हल्ला मचाकर इसे लाया गया. जब मेरी सरकार आई तो मैं ये देखकर दंग रह गया कि ये एक्ट सिर्फ 11 राज्यों में लागू किया गया है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फूड सिक्योरिटी कानून को लागू किया है. उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 आवश्यकताओं को पूरा करने का समय था, जबकि 2019 से आगे आकांक्षाओं को पूरा करने का अवसर है.

उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 बुनियादी जरूरतों को हर घर तक पहुंचाने का समय था, जबकि 2019 से आगे तेज उन्नति के लिए उड़ान भरने का अवसर है. 2014 से 2019 और 2019 से शुरू होने वाली आगे की ये यात्रा बदलते हुए सपनों की कहानी है. निराशा की स्थिति से आशा के शिखर तक पहुंचने की कहानी है. संकल्प से सिद्धि की ओर ले जाने वाली कहानी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement