काशी की जनता के लिए पीएम मोदी का वीडियो संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के वोटरों के लिए खास वीडियो जारी किया है. उन्होंने काशी में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए वोटरों ने अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है.

Advertisement
काशी की जनता को पीएम का वीडियो संदेश (फाइल फोटो- नरेंद्र मोदी) काशी की जनता को पीएम का वीडियो संदेश (फाइल फोटो- नरेंद्र मोदी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी की जनता के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वाराणसी में जो आता है वह यहीं का हो जाता है. मोदी ने बताया कि उनके आध्यात्मिक और राजनीतिक जीवन को गढ़ने में वाराणसी का हाथ है.

मोदी ने कहा कि वाराणसी जो आता है, वह यहीं का हो जाता है. मेरे आध्यात्मिक जीवन को गढ़ने में वाराणसी का हाथ है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस काशी पर बाबा विश्वनाथ मोहित हों, उसे किसी और के आर्शीवाद की कोई जरूरत नहीं. मेरे लिए काशी के लिए एक ईंट जोड़ना भी बहुत बड़ा सौभाग्य होता है. वाराणसी ने हर क्षेत्र में आदर्श स्थापित किया है.

Advertisement

देश के लिए उपलब्धि है काशी

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के शहर का जिक्र करते हुए कहा है कि वाराणसी जिस राह पर चल पड़ा है वह देश के लिए उपलब्धि है. दो नए कैंसर अस्पताल क्षेत्र वासियों के लिए वरदान बनकर आए हैं. काशी में हमारी सरकार ने समाज के जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश की है.

उपलब्धियों का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में सासंद मोदी के आदर्श गांव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काशी की जनता को 11,680 लोगों को घर दिए जाने का लक्ष्य है. काशी को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. काशी में 153 सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण पर फोकस किया जा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि काशी में विश्वस्तरीय रेल सेवा दी जा रही है. विश्व का पहला डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव सिस्टम काशी के नाम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस वीडियो में काशी की विकास यात्रा का जिक्र करते हुए कैंट और मण्डुआडीह स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर भी जोर दिया.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी क्लीन गंगा-ग्रीन गंगा, सौंदर्य व विकास, काशी में पर्यटन के विस्तार पर भी जोर दिया. उन्होंने काशी के कनवेंशन सेंटर का भी इस वीडियो में जिक्र किया.

रिकॉर्ड मतदान की अपील

पीएम ने रिकॉर्ड मतदान की अपील करते हुए कहा, 'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि 2019 में आप भी लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में जरूर शरीक हों. वोट देने अवश्य जाएं, वोट करने के लिए सभी को प्रेरित भी करें. सारा देश उस दिन काशी की तरफ देखता होगा. अपनी परंपरागत वेश-भूषा, गाजे-बाजे के साथ निकलें. गर्मी बढ़ रही है इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखिएगा. मेरा तो आग्रह रहेगा कि पहले मतदान फिर जलपान. मतदान के बाद सेल्फी जरूर खींचेंगे, सेल्फी को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. यह देखकर मन को एक बहुत बड़ा आनंद होगा. यह मेरे लिए नहीं, नरेंद्र मोदी के लिए भी नहीं, काशी के लिए मतदान में भी नया रेकॉर्ड बनाना होगा.'

गौरतलब है कि वाराणसी संसदीय सीट पर अंतिम चरण के मतदान के तहत 19 मई को वोटिंग कराई जाएगी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement