आंधी-तूफान से प्रचार भी प्रभावित, साबरकांठा में उड़ा मोदी की रैली का टेंट

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में हैं, यहां साबरकांठा में उनकी चुनावी सभा होनी थी. लेकिन मंगलवार रात आए आंधी-तूफान ने पोलो के जंगल में बनाई गई टेंट सिटी को बर्बाद कर दिया.

Advertisement
गुजरात में उड़े PM मोदी की रैली के टेंट गुजरात में उड़े PM मोदी की रैली के टेंट

गोपी घांघर

  • गुजरात,
  • 17 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

देश के कई शहरों में आंधी-तूफान ने तांडव मचाया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में प्रकृति के कहर ने 31 लोगों की जान ले ली है. इसका असर गुजरात में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है, यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा भी होनी है. तूफान की वजह से रैली के लिए बनाई गई टेंट सिटी के टेंट भी उड़ गए.

Advertisement

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में हैं, यहां साबरकांठा में उनकी चुनावी सभा होनी थी. लेकिन मंगलवार रात आए आंधी-तूफान ने पोलो के जंगल में बनाई गई टेंट सिटी को बर्बाद कर दिया.

आंधी-बारिश की वजह से सारे टेंट उड़ गए और रैली की व्यवस्था को नुकसान पहुंचा. हालांकि, रात में ही सभा स्थल को ठीक कर दिया गया है.

पूरी कवरेज पढ़ें... आंधी-तूफान से कई राज्यों में भारी तबाही, 31 लोगों की मौत, आज भी खतरे का अलर्ट

गुजरात के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी संकट

गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश में भी प्राकृतिक आपदा का कहर देखने को मिला है. मध्य प्रदेश में 10 लोगों की जान चली गई है, तो वहीं काफी नुकसान भी हुआ. आंधी तूफान के अलावा आई आकाशीय बिजली गिरने की वजह से इंदौर में 3, धार और खरगोन में 2, राजगढ़, रतलाम और सीहोर जिले एक-एक लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

गुजरात-मध्य प्रदेश के बाद जिस राज्य में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, वह राजस्थान है. राजस्थान में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 20 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं.  

आपको बता दें कि गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर एक साथ तीसरे चरण में यानी 23 अप्रैल को मतदान होना है. यही कारण है कि आज कई राजनीतिक दलों के बड़े नेता गुजरात में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी, कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू भी गुजरात में हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement