अमरोहा में पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना- भारत जब दुश्मन को मारता है तो कुछ लोग रोते हैं

जब पाकिस्तान दुनिया के सामने उजागर हो रहा होता है तो ये लोग पाकिस्तान के समर्थन में बोलने लगते हैं. देश की साख रहे, इसके लिए मजबूत सरकार का होना बहुत जरूरी है. मजबूत सरकार ही कड़े और बड़े फैसले ले पाती है, देश को आगे बढ़ा पाती है.

Advertisement
फोटो क्रे़डिट- ट्विटर फोटो क्रे़डिट- ट्विटर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जबाव देना हमारे देश के कुछ लोगों को परेशान करता है. जब भारत डंके की चोट पर दुश्मन को मारता है, तब कुछ लोगों को हिंदुस्तान में रोना आता है. मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भाजपा प्रत्याशी के लिए रैली करने पहुंचे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्षों में जिस तरह आपने इस चौकीदार का साथ दिया है. उसके लिए मैं बहुत विनम्रता के साथ आप सबको शीश झुकाकर नमन करता हूं, बीते कुछ दिनों से मैंने देश के चारों कोनों और हर दिशा का दौरा किया है. पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए, आपके विकास के लिए, तथा काम करने वाली सरकार के लिए देश भर में जो लहर चल रही है, वो आज अमरोहा में भी दिखाई दे रही है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के आतंकवाद पर इसी नर्म रवैये की वजह से ही कुछ लोगों के हौसले बुलंद हुए हैं. इन दलों ने सिर्फ आतंक को ही मदद नहीं दी है, बल्कि इन्होंने आपके जीवन और अस्तित्व को भी संकट में भी डालने का काम किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि जब पाकिस्तान दुनिया के सामने उजागर हो रहा होता है तो ये लोग पाकिस्तान के समर्थन में बोलने लगते हैं. देश की साख रहे, इसके लिए मजबूत सरकार का होना बहुत जरूरी है. मजबूत सरकार ही कड़े और बड़े फैसले ले पाती है, देश को आगे बढ़ा पाती है.

प्रधानमंत्री ने कहा, "मोदी आतंक को वोटबैंक से नहीं तौलता, तभी आतंक के मददगार आज जेल में बंद पड़े हैं. अगर देश को आगे बढ़ाना है तो हम सब को मिलकर साथ चलना होगा.

Advertisement

मोदी ने कहा, "आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा. बीते 5 वर्षो से धमाके रुक गए, क्योंकि दिल्ली में आपने साफ नीयत वाला चौकीदार बिठा दिया है. अब आतंकियों को पता है कि वो एक गलती करेंगे तो मोदी उन्हें पाताल से भी खोजकर सबक सिखाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि वोटबैंक की पॉलिटिक्स ने देश का बहुत नुकसान किया है. पश्चिमी यूपी में पहले गुंडागर्दी की, कानून व्यवस्था की क्या स्थिति थी. समाजवादी पार्टी की सरकार के समय अपराधियों को खुली छूट मिल गई थी. आज भाजपा सरकार ने इस पर पूरी तरह से नियंत्रण लगा दिया है.

मोदी ने कहा कि आज दुनिया के देशों में भारत का डंका बज रहा है, क्यों दुनिया भर में भारत की जय जयकार हो रही है. इसका कारण मोदी नहीं है. इसका कारण आप लोग हैं. 2014 में आपने जो वोट दिया उसकी ताकत है. ये पूर्ण बहुमत वाली सरकार की ताकत है. कल ही संयुक्त अरब अमीरात ने आपके इस प्रधानसेवक को वहां का सबसे बड़ा सम्मान 'जायद मेडल' देकर सम्मानित किया है. ये सम्मान मेरा नहीं आप सबका और खाड़ी देशों में काम कर रहे करोड़ों भारतीयों का हैं.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि गुंडागर्दी हो, बिजली की समस्या हो, खराब सड़कें हो ये एक बड़ा कारण था जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने से लोग डरते थें. इस स्थिति को बदलने के लिए निवेशकों को विश्वास दिलाने के लिए एक ईमानदार कोशिश की जा रही है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें  आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement