बीसीसीआई से कैबिनेट तक का सफर, अनुराग ठाकुर ऐसे बने 'बड़े नेता'

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसी महीने हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी रैली में वादा किया था कि अगर हमीरपुर के मतदाता अनुराग ठाकुर को रिकॉर्ड मतों से जिताते हैं तो वह ठाकुर को बड़ा नेता बना देंगे. लोगों ने वैसा ही किया और शाह ने अपना वादा निभाया. जिसके बाद एनडीए के शपथ ग्रहण में अनुराग ठाकुर को केंद्रीय मंत्री बनाया गया.

Advertisement
अनुराग पहली बार मई 2008 में हुए उपचुनाव में जीते थे अनुराग पहली बार मई 2008 में हुए उपचुनाव में जीते थे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसी महीने हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी रैली में वादा किया था कि अगर हमीरपुर के मतदाता अनुराग ठाकुर को रिकार्ड मतों से जिताते हैं तो वह ठाकुर को 'बड़ा नेता' बना देंगे. लोगों ने वैसा ही किया और शाह ने अपना वादा निभाया. जिसके बाद एनडीए के शपथ ग्रहण में अनुराग ठाकुर को केंद्रीय मंत्री बनाया गया.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर हमीरपुर सीट से चौथी बार जीते हैं. इस बार उन्हें 69.04 फीसदी वोट मिले. अनुराग पहली बार मई 2008 में हुए उपचुनाव में विजयी हुए थे. इसके बाद वह 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में लगातार जीते. भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर ने 26 जनवरी 2011 को लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए कोलकाता से श्रीनगर तक की राष्ट्रीय एकता यात्रा की थी.

24 अक्टूबर 1974 को पैदा हुए अनुराग ने पंजाब में जालंधर के एक कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की. उनके पिता राजनीति में आने से पहले वहां पढ़ाया करते थे. 44 वर्षीय ठाकुर मई 2016 से फरवरी 2017 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे. लोढ़ा कमेटी के सुधारों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद उन्हें अपने पद से हटना पड़ा. अनुराग को 2011 में सर्वश्रेष्ठ युवा सांसद का पुरस्कार मिला था. वह लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक भी रह चुके हैं.

Advertisement

17वीं लोकसभा के चुनाव के तहत हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के राम लाल ठाकुर को 399572 वोटों से हरा दिया है. अनुराग ठाकुर को 682692 और रामलाल ठाकुर को 283120 वोट मिले. लोकसभा चुनाव 2019 के 7वें चरण के तहत 19 मई को इस सीट पर वोटिंग कराई गई. यहां पर 72.65 फीसदी मतदान हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement