17वीं लोकसभा चुनाव के तहत उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से गठबंधन प्रत्याशी बसपा के गिरीश चंद्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मौजूदा सांसद भाजपा के डॉक्टर यशवंत सिंह को 166832 मतों से पराजित किया.
कब और कितनी हुई वोटिंग
नगीना सीट पर वोटिंग पहले चरण में 11 अप्रैल को हुई थी, इस सीट पर 57.97 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इस सीट पर कुल 2297478 मतदाता हैं, जिसमें से 1331908 वोटर्स ने अपने वोट डाले हैं.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
प्रमुख उम्मीदवार
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर यशवंत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, जिनका मुख्य मुकाबला बसपा के गिरीश चंद्र से है. इस सीट पर कांग्रेस से ओमवती देवी चुनाव लड़ रहे है. इस सीट पर कुल 8 प्रत्याशी मैदान में है.
Uttar Pradesh Election Results Live: यूपी में बाजी किसके हाथ, BJP या गठबंधन?
2014 का चुनाव
2014 के लोकसभा चुनाव में नगीना सुरक्षित सीट पर 63.09 फीसदी वोटिंग हुई थी, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर यशवंत सिंह को 39.02 फीसदी (3,67,825) वोट मिले थे और और उनके निकटतम सपा प्रत्याशी यशवीर सिंह को 29.22 फीसदी (2,75,435) मिले थे. इसके अलावा बसपा के गिरीश चंद्र को 26.05 फीसदी (2,45,685) वोट मिले थे. इस सीट पर बीजेपी के यशवंत सिंह ने 92,390 मतों से जीत दर्ज की थी.
सियासी इतिहास
नगीना लोकसभा सीट का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. पहले ये हिस्सा बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही आता था, लेकिन 2008 में हुए परिसीमन के दौरान इसे अलग संसदीय क्षेत्र बनाने की मांग शुरू हुई और 2009 के लोकसभा चुनाव में इसे अलग कर दिया गया. 2009 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के यशवीर सिंह ने यहां पर जीत दर्ज की, लेकिन अगले ही चुनाव में वह हार गए. 2014 में बीजेपी के टिकट पर यशवंत सिंह बड़े अंतर से विजयी रहे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
aajtak.in