मध्य प्रदेश की मंडला लोकसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के कमल सिंह को 97674 वोटों से हराया है.
कब और कितनी हुई वोटिंग
इस सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग हुई थी, जिसमें क्षेत्र के कुल 1949908 वोटरों में से 77.62 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
चुनाव मैदान में थे ये उम्मीदवार
मंडला संसदीय क्षेत्र से 10 प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें निर्दलीयों के अलावा कमल सिंह मरकाम(कांग्रेस), फग्गन सिंह कुलस्ते(भारतीय जनता पार्टी), आरएस परस्ते (सपाक्स पार्टी), चंद्र सिंह कुशराम (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), मनीता मरकाम (स्मार्ट इंडियन पार्टी), दादा रामगुलाम उईके (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), संजीव कुमार पंडराम (हिंदुस्तान निर्माण दल), शामिल थे.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में फगन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस के ओमकार सिंह को हराया था. इस चुनाव में कुलस्ते को 5,85,720 वोट(48.07 फीसदी) मिले थे तो वहीं ओमकार सिंह को 4,75,521 वोट (39 फीसदी) वोट मिले थे.
सामाजिक ताना-बाना
मध्य प्रदेश का मंडला जिला आदिवासी बहुल इलाका है. इस इलाके के लोग कृषि पर सबसे ज्यादा निर्भर रहते हैं. 2011 की जनगणना के मुताबिक मंडला की जनसंख्या 2758336 है. यहां की 91.3 फीसदी आबाजी ग्रामीण क्षेत्र और 8.7 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. मंडला में अनुसूचित जनजाति के लोगों की आबादी अच्छी खासी है. यहां 52.3 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति के लोगों की है और 7.67 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति के लोगों की है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
aajtak.in