ममता की मोदी-शाह को खुली चुनौती- मेरे रास्ते में आए तो भारी पड़ेगा

बंगाल के मथुरापुर में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने अमित शाह को गुंडा और पीएम मोदी को झूठा और बेशर्म करार दिया. उन्होंने कहा कि कल हमने देखा कि बीजेपी हमारी रैलियों को रोकने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

तनुश्री पांडे

  • कोलकाता,
  • 16 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई बंगाल में लगातार तीखी होती जा रही है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर हमला बोला. मथुरापुर में रैली के दौरान ममता ने कहा कि वो लोग मुझे जानते नहीं हैं, अगर वो मेरे रास्ते में आए तो उनपर भारी पड़ेगा.

उन्होंने खुली चुनौती देते हुए कहा कि पीएम मोदी झूठे हैं, उनसे उठक-बैठक कर माफी मंगवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने प्रचार पर रोक लगा दी लेकिन हम आज पूरी जान लगा देंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि जो भी लोग बीजेपी का साथ दे रहे हैं, हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं अगर जरूरत पड़ी तो हम उन लोगों को जेल भी भेज देंगे.

Advertisement

अपनी रैली में ममता बनर्जी ने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी लगवाए. उन्होंने कहा कि जो भी लोग बीजेपी के खिलाफ उन्हें सबूत देंगे वह उन्हें सम्मानित करेंगी, इतना ही नहीं उन्हें खबरें मिल रही हैं कि बीजेपी वाले EVM में गड़बड़ी कर रहे हैं. अगर हमें सबूत मिलेगा तो हम कार्रवाई करेंगे.

मोदी-शाह को बताया गुंडा और बेशर्म

बंगाल के मथुरापुर में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने अमित शाह को गुंडा और पीएम मोदी को झूठा और बेशर्म करार दिया. उन्होंने कहा कि कल हमने देखा कि बीजेपी हमारी रैलियों को रोकने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन टूटने वाला नहीं है. हम बीजेपी को राज्य और केंद्र से बाहर करेंगे.

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को बीजेपी का दूसरा भाई करार दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी मूर्तियां तोड़ रही हैं. बीजेपी मूर्तियां तोड़ने के लिए जानी जाती है. उन्होंने पहले भी ऐसा किया है. वे याद रख लें जो उन्होंने किया उसका हम बदला लेंगे.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement