उत्तर प्रदेश के गाजीपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने विवादित बयान दिया है. गुरुवार को मनोज सिन्हा ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता अपराध अर्जित धन और भ्रष्टाचार को जमींदोज करने को तैयार है और मैं कहना चाहता हूं कि अगर किसी ने उंगली बीजेपी के कार्यकर्ता की तरफ दिखाई तो भरोसा रखिए चार घंटे में वो उंगली सलामत नहीं रहेगी.
बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिन्हा ने कहा कि कोई पूर्वांचल का अपराधी किसी की औकात नहीं है कि गाजीपुर की सीमा में आ करके बीजेपी के कार्यकर्ता की तरफ आंख दिखाए. अगर वो आंख दिखाएगा तो उसकी आंख सलामत नहीं रहेगी. यह बातें मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के सैदपुर नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में कही थी.
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता किसी भी प्रकार की नकारात्मक व हल्की बातें न करें. पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी रखें और आम जनता के बीच में उनको बताएं. अपराध और भ्रष्टाचार के धन पर राजनीति करने वाले लोगों को देश की जनता और भाजपा कार्यकर्ता धुल चटा कर रहेंगे.
रैली को संबोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि गाजीपुर को एक नई पहचान बनाई जा सके, उसके प्रति हमने एक अच्छा पड़ाव हासिल किया है और आगे बढ़ रहे हैं. इससे पहले मनोज सिन्हा ने कहा था कि मैंने पांच सालों में कड़ी मेहनत की है, तब जाकर गाड़ी आगे बढ़ी, लेकिन हाथी पर चढ़कर एक महोदय आए हैं, जो स्पीड ब्रेकर बनना चाहते हैं.
बता दें, गाजीपुर से सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन की ओर से बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी मैदान में हैं. अफजाल 2004 में इस सीट से जीत चुके हैं. इस बार मनोज सिन्हा और अफजाल के बीच कड़ा मुकाबला है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
aajtak.in