हातकणंगले लोकसभा सीट (हातकणंगले लोकसभा मतदारसंघ) के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं में शिवसेना और बीजेपी का वर्चस्व है. इस लोक सभा में पिछले 10 सालों से एक सासंद वाली पार्टी स्वाभिमानी पक्ष राज कर रही है. इस पार्टी को बनाने वाले राजू शेट्टी एक पाक्षिक पत्रिका के संपादक हैं और वर्तमान में इस सीट से सांसद हैं.
विधानसभा सीटों का ऐसा है मिजाज
महाराष्ट्र की हातकणंगले लोकसभा सीट में 6 विधानसभा सीट आती हैं. शाहुवाडी, हातकणंगले और शिरोल विधानसभा सीट पर शिवसेना तो इचलंकरजी और शिराला पर बीजेपी के विधायक हैं. इस्लामपुर में एनसीपी का विधायक है.
लोकसभा सीट का राजनीतिक मिजाज
1962 में इस सीट से कांग्रेस के कृष्णाजी लक्ष्मण मोरे सांसद बने. उसके बाद 1967 में PAWPI पार्टी से महारानी विजयामाला राजाराम छत्रपति भोसले सांसद बनी जो शिवाजी की वंशज हैं. 1977 से 1996 तक कांग्रेस के राजाराम माने ने इस सीट पर 19 साल तक राज किया. 1996 और 1998 में कालप्पा अवाडे कांग्रेस के टिकट पर यहां से जीतीं. 1999 और 2004 में एनसीपी के टिकट पर निवेदिता माने को यहां से जीत मिली. 2009 और 2014 में स्वाभिमानी पक्ष पार्टी के राजू शेट्टी सांसद बने.
2014 के लोकसभा चुनावों में जीत का ऐसा रहा गणित
2009 के चुनावों में स्वाभिमानी पक्ष पार्टी के राजू शेट्टी को 4,81,025 वोट मिले तो वहीं एनसीपी की निवेदिता माने को 3,85,965 वोट पाकर हार का सामना करना पड़ा. तीसरे स्थान पर शिवसेना के रघुनाथ पाटील रहे थे. 2014 के लोक सभा चुनाव में राजू शेट्टी को 6,40,428 वोट मिले. राजू शेट्टी ने कांग्रेस की कालप्पा अवाडे का हराया जिन्हें 4,62,618 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर निर्दलीय सुरेशदादा पाटील रहे जिन्हें 25,648 वोट मिले थे.
सांसद राजू शेट्टी के बारे में
राजू शेट्टी, शरद जोशी शेतकरी संगठन के साथ जुड़कर किसानों के हित में काम करने लगे. बाद में कुछ विवादों के बाद शेट्टी ने 2001 में स्वाभिमानी शेतकरी संगठन बनाया. जिला परिषद के चुनावों में भी इन्हें जीत हासिल हुई. 2004 में वे महाराष्ट्र विधानसभा में निर्दलीय विधायक के रूप में चुनकर पहुंचे थे. 2009 के लोक सभा चुनावों से पहले शेट्टी ने स्वाभिमानी पक्ष पार्टी बनाई और लोकसभा चुनाव लड़ा. चुनाव में शेट्टी ने सिटिंग एमपी निवेदिता संभाजीराव माने को हराया. 2014 में एनडीए के साथ गठबंधन किया और फिर से इसी लोकसभा सीट से चुनाव जीता. वर्तमान में राजू शेट्टी पाक्षिक पत्रिका स्वाभिमानी विचार के एडिटर भी हैं. इन्हें राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के द्वारा लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ ईयर 2011 का अवॉर्ड भी दिया गया था.
संसद में वर्तमान सांसद का प्रदर्शन और संपत्ति
संसद में इनकी उपस्थिति 74 फीसदी रही. वहीं, संसद में इन्होंने 43 डीबेट में भाग लिया. संसद में इन्होंने 324 प्रश्न पूछे. प्राइवेट मेंबर्स बिल 1 बिल लेकर आए. इस सीट पर संसदीय इलाके में खर्च करने के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान है. इसमें से मिले फंड का 97.47 फीसदी खर्च किया. 10वीं पास राजू शेट्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के हलफनामे में 98 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की थी. इन पर 12 क्रिमिनल केस दर्ज हैं.
श्याम सुंदर गोयल