हरियाणा की करनाल सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में रविवार को वोट डाले गए. करनाल में चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 67.93 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वहीं हरियाणा में कुल 70.21 फीसदी मतदान दर्ज हुआ.
इस सीट पर 16 उम्मीदवार मैदान में रहे. कांग्रेस ने कुलदीप शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया. इंडियन नेशनल लोक दल ने धर्मवीर पाढा को मैदान में उतारा. वहीं बीजेपी ने संजय भाटिया को टिकट दिया.
बहरहाल, करनाल लोकसभा सीट गठन के बाद से ही बड़े उलटफेर के लिए जानी जाती है. हरियाणा के मुख्यंमत्री रहे भजनलाल एक बार यहां से सांसद बने थे और एक बार हार भी गए. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रहे आईडी स्वामी भी करनाल से दो बार जीते और दो बार हारे. जबकि बीजेपी की बड़ी नेता सुषमा स्वराज ने यहां से दो बार किस्मत आजमाईं, लेकिन दोनों बार हार मिली.
साल 2014 में करनाल से बीजेपी के अश्विनी कुमार ने शानदार तरीके से जीत हासिल की थी. अश्विनी कुमार ने यहां से दो बार लगातार कांग्रेस से सांसद रहे डॉ. अरविंद कुमार को 3,60,147 वोटों से हराया था. बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी कुमार को कुल 5,94,817 वोट मिला था, जबकि अरविंद कुमार को 2,34,670 वोट पड़े थे. करनाल सीट कांग्रेस ने 1951 से अबतक 9 बार और बीजेपी ने 3 बार जीती है.
इससे पहले 2004 और 2009 में यहां से कांग्रेस के अरविंद कुमार शर्मा ने जीत हासिल की थी. जबकि 1996 और 1999 में बीजेपी को जीत मिली थी. अगर 1951 से आंकड़े देखें तो करनाल सीट पर कांग्रेस को 11 बार जीत मिली है, जबकि बीजेपी के खाते में अब तक यह सीट तीन बार गई है.
करनाल लोकसभा क्षेत्र में कुल 9 विधानसभा सीटें हैं. जिनके नाम निलोखेरी, इंद्री, करनाल, घरौंदा, अस्संध, पानीपत ग्रामीण, पानीपत सिटी, इसराना और समालखा है.
Lok Sabha Election 2019 Live अपडेट:
पूरे देश में 2014 में मोदी लहर थी. तब बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी कुमार जनता से यही कहते थे कि 'सबको साथ देना है, मैं मोदी जी का दूत बनकर आपके बीच में आया हूं.' लेकिन अब यहां समीकरण बदला हुआ दिख रहा है. कांग्रेस वापसी की ताल ठोक रही है.
लेकिन कांग्रेस की टिकट पर 2014 का चुनाव लड़ने वाले अरविंद शर्मा हार के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हाथी पर सवार हो गए थे. उन्होंने यमुनानगर और जुलाना से विधानसभा के चुनाव लड़े, लेकिन दोनों जगहों से हार गए. हालांकि कहा जाता है कि करनाल में अरविंद शर्मा की अच्छी पकड़ है. पिछले परिणामों को देखें तो करनाल पारंपरिक रूप से एक ब्राह्मण सीट रही है, और अरविंद शर्मा ब्राह्मण समुदाय से हैं. जबकि बीजेपी के मौजूदा सांसद अश्विनी कुमार पंजाबी समुदाय से हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
वरुण शैलेश