Lalganj Lok Sabha Chunav Result 2019: BSP की संगीता आजाद को मिला ताज

 Lok Sabha Chunav Lalganj Result 2019 लालगंज सीट पर बहुजन समाजवादी पार्टी से संगीता आजाद ने 518820 मतों के साथ जीत दर्ज की, जबकि भारतीय जनता पार्टी से नीलम सोलंकी 357223 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं.

Advertisement
Lalganj Lok Sabha Election Result 2019 Lalganj Lok Sabha Election Result 2019

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत उत्तर प्रदेश के लालगंज सीट पर बहुजन समाजवादी पार्टी से संगीता आजाद ने 518820 मतों के साथ जीत दर्ज की, जबकि भारतीय जनता पार्टी से नीलम सोलंकी 357223 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. इस सीट पर छठे चरण के तहत 12 मई को वोट डाले गए थे. यहां 54.82 फीसदी वोटिंग हुई थी. 2014 में यहां 54.19 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

Election Results: अमेठी से लेकर काशी तक, जानें कौन किस सीट पर है आगे

इस बार लालगंज लोकसभा सीट से 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. बीजेपी की ओर से मौजूदा सांसद नीलम सोनकर, गठबंधन की तरफ से बसपा की संगीता आजाद और कांग्रेस के पंकज मोहन सोनकर रहे. इसके अलावा सीपीआई, आम आदमी पार्टी, भारत प्रभात पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, कांशीराम बहुजन दल, राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल, पृथ्वीराज जनशक्त‍ि पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के साथ चार निर्दलीय चुनाव मैदान में थे.

Lok Sabha Election Results 2019: देखें पल-पल का अपडेट

2014 का जनादेश

2014 में यहां पर 16,61,470 मतदाता थे, जिसमें 9,06,751 पुरुष और 7,54,732 महिला मतदाताओं की संख्या थी. साढ़े 4 साल पहले यहां पर हुए चुनाव में 1,637 पोलिंग स्टेशनों पर 8,99,548 लोगों (54.14%) ने मतदान किया. चुनाव में कुल 14 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी.  बीजेपी की प्रत्याशी नीलम सोनकर ने चुनाव में 36.03% यानी 3,24,016 हासिल किया और उन्होंने 63,086 मतों के अंतर से जीत हासिल की. दूसरे नंबर पर रही सपा की सरोज को 2,60,930 मत यानी कुल मतों का 29 फीसदी मत मिले. नीलम लालगंज से निर्वाचित होने वाली पहली महिला सांसद हैं. बसपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद डॉक्टर बलिराम 2,33,971 मतों पर तीसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य बलिहारी बाबू, आप पार्टी के जियालाल, सीपीआई के हरीप्रसाद सोनकर, उलेमा कौंसिल के प्रदीप अपनी जमानत नहीं बचा सके थे.

Advertisement

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित लालगंज संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ जिले में पड़ता है. पिछले लोकसभा चुनाव में इसी सीट के पड़ोस से समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. मुलायम ने दो जगहों से चुनाव लड़ा और आजमगढ़ को अपना संसदीय सीट माना. लालगंज के लोगों का मुख्य पेशा खेती है. लालगंज की धरती बेहद उपजाऊ है और यहां पर आलू, मक्का, गेंहू और हर तरह की सब्जियां उगाई जाती हैं.

सामाजिक ताना-बाना

लालंगज एक तहसील है जहां की आबादी 5.8 लाख (5,18,647) है, जिसमें 2.8 लाख (48%) पुरुष हैं जबकि महिलाओं की आबादी करीब 3 लाख (52%) है. यहां पर 66% आबादी सामान्य वर्ग की है जबकि अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या कुल आबादी के 34% है. धर्म के आधार पर लालगंज में 90% आबादी हिंदुओं की है जबकि मुस्लिमों की 9.61% आबादी यहां रहती है. लिंगानुपात देखा जाए तो 2011 की जनगणना के मुताबिक 1000 पुरुषों पर 1,070 महिलाओं की आबादी है. यहां की साक्षरता दर 70% है जिसमें पुरुषों की 82 फीसदी और महिलाओं की 60 फीसदी आबादी साक्षर है.

लालगंज संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधानसभा सीट अतरौलिया, निजामाबाद, फूलपुर पवई, दीदारगंद और लालगंज आते हैं जिसमें 5 में से 1 पर ही बीजेपी की जीत है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement