Lok Sabha Chunav Result 2019: एनके प्रेम चंद्रन को म‍िली बड़ी जीत

Lok Sabha Chunav Kollam Result 2019 लोकसभा चुनाव 2019 के लिए केरल की कोल्लम लोकसभा सीट पर 23 मई को मतगणना हुई. इस सीट पर रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी)  के एन.के. प्रेम चंद्रन ने अपने नजदीकी उम्मीदवार सीपीएम के के. एन. बालागोपाल को 1 लाख 48 हजार 856 वोटों से हराया. 

Advertisement
Kollam Lok Sabha Election Result 2019 Kollam Lok Sabha Election Result 2019

श्याम सुंदर गोयल

  • नई द‍िल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए केरल की कोल्लम लोकसभा सीट पर 23 मई को मतगणना हुई. इस सीट पर रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी)  के एन.के. प्रेम चंद्रन ने अपने नजदीकी उम्मीदवार सीपीएम के के. एन. बालागोपाल को 1 लाख 48 हजार 856 वोटों से हराया. 

O.S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1N.K.PremachandranRevolutionary Socialist Party497264241349967751.61
2K.N.BalagopalCommunist Party of India (Marxist)347492332935082136.24
3Adv.K.V.SabuBharatiya Janata Party102319102010333910.67
4Twinkle PrabhakaranSOCIALIST UNITY CENTRE OF INDIA (COMMUNIST)12982113190.14
5N.JayarajanIndependent82468300.09
6Nagaraj.GIndependent63026320.07
7Dr.Sreekumar.JIndependent1146411500.12
8Saji KollamIndependent26191026290.27
9Suni KalluvathukkalIndependent1704417080.18
10NOTANone of the Above59922660180.62

Advertisement
Total

9612886835968123

कोल्लम समेत पूरे केरल में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान हुआ था. कोल्लम सीट पर कुल 74.36 फीसदी वोट डाले गए थे. इस सीट पर राज्य में सत्ताधारी एलडीएफ और यूडीएफ के बीच सीधा मुकाबला है.

किस पार्टी से कौन प्रत्याशी?

एलडीएफ की तरफ से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार के.एन. बालागोपाल चुनाव मैदान में थे. रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने एन.के. प्रेम चंद्रन को मैदान में उतारा था जिन्हें यूडीएफ का समर्थन हासिल था. यह सीट फिलहाल यूडीएफ की तरफ से चुनाव लड़े आरएसपी कैंडिडेट एन.के. प्रेमचंद्रन के पास है. भारतीय जनता पार्टी ने यहां से केवी साबू को टिकट दिया था. इनके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे .

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

2014 में क्या रहे थे चुनावी नतीजे?

Advertisement

साल 2014 में यहां से रीवोल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) कैंडिडेट एन.के. प्रेमचंद्रन विजयी हुए थे. प्रेमचंद्रन को 4,08,528 वोट मिले थे. वह 37,649 वोटों से विजयी हुए थे. दूसरे स्थान पर रहे माकपा के एम.ए. बेबी को 3,70,879 वोट और तीसरे स्थान पर रहे बीजेपी के पीएम वेलायुधन को 58,671 वोट मिले थे.

बहुजन समाज पार्टी के कैंडिडेट एडवोकेट प्रहलादन को 4,266 वोट मिले. नोटा (NOTA) बटन 7,876 लोगों ने दबाया था. साल 2009 के चुनाव में यहां से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एन पीताम्बरा कुरुप कुल 3,57,401 वोट पाकर जीते थे. दूसरे स्थान पर माकपा के पी. राजेंद्रन थे.

Lok Sabha Election Results: साउथ का रण Live: तमिलनाडु में DMK आगे, AP में YSR कांग्रेस का जलवा

क्या है इस सीट का समीकरण?

कोल्लम लोकसभा के तहत सात विधानसभा क्षेत्र- कुन्नाथुर, करुणागपल्ली, चवारा, कुंडारा, कोल्लम, एरवीपुरम और चथानूर विधानसभा क्षेत्र आते हैं. साल 1951 में जब देश में पहली बार चुनाव हुए तो यह इलाका क्यूलो/मावेलिकारा संसदीय क्षेत्र के तहत आता था. इस चुनाव में रिवोल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एन. श्रीकांतन नायर विजयी हुए थे.

लेकिन 1957 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कोडियन विजयी हुए. तबसे अब तक यहां सात बार आरएसपी के कैंडिडेट सांसद बन चुके हैं. पांच बार कांग्रेस और दो बार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी यानी माकपा कैंडिडेट विजयी हुए हैं.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement