17वीं लोकसभा के चुनाव के तहत हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट पर गुरुवार को हुई मतगणना के नतीजे आ गए हैं. जिसके अनुसार करनाल संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. यहां बीजेपी के संजय भाटिया ने कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा को धराशायी कर दिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार संजय भाटिया ने कुलदीप शर्मा को 6 लाख 56 हजार 142 वोटों के अंतर मात दी.
कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार
कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से कुलदीप शर्मा को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से कृष्ण कुमार अग्रवाल को उतारा है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से नरेश कुमार को टिकट मिला है. भारतीय जनता पार्टी से संजय भाटिया मैदान में हैं. इस संसदीय सीट से कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं.
2014 का चुनाव
साल 2014 में करनाल से बीजेपी के अश्विनी कुमार ने शानदार तरीके से जीत हासिल की थी. अश्विनी कुमार ने यहां से दो बार लगातार कांग्रेस से सांसद रहे डॉ. अरविंद कुमार को 3,60,147 वोटों से हराया था. बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी कुमार को कुल 5,94,817 वोट मिला था, जबकि अरविंद कुमार को 2,34,670 वोट पड़े थे.
सामाजिक तानाबाना
इस संसदीय क्षेत्र में ब्राह्मण और पंजाबी वोटरों का प्रभुत्व रहा है. जाट वोटरों की भी इस सीट पर काफी पकड़ है.
सीट का इतिहास
करनाल सीट कांग्रेस ने 1951 से अबतक 9 बार और बीजेपी ने 3 बार जीती है. इससे पहले 2004 और 2009 में यहां से कांग्रेस के अरविंद कुमार शर्मा ने जीत हासिल की थी. जबकि 1996 और 1999 में बीजेपी को जीत मिली थी. अगर 1951 से आंकड़े देखें तो करनाल सीट पर कांग्रेस को 11 बार जीत मिली है, जबकि बीजेपी के खाते में अब तक यह सीट तीन बार गई है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
aajtak.in