Gulbarga Lok Sabha Chunav Result 2019: कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन हारे

कर्नाटक की गुलबर्गा लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को हार का सामना करना पड़ा. इस सीट पर बीजेपी के डॉ. उमंग जी जाधव और कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच मुकाबला रहा. उमंग जी जाधव ने 95452 वोटों के अंतर से चुनाव जीता.

Advertisement
Lok Sabha Chunav Gulbarga Result 2019 Lok Sabha Chunav Gulbarga Result 2019

टीके श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

कर्नाटक की गुलबर्गा लोकसभा सीट पर बीजेपी के डॉ. उमंग जी जाधव और कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच मुकाबला रहा. उमंग जी जाधव ने 95452 वोटों के अंतर से कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को हराया. बता दें कि इस सीट पर तीसरे चरण के तहत 23अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक,गुलबर्गा लोकसभा सीट पर 59.70 फीसदी वोटिंग हुई थी.

Advertisement
1DR. UMESH G JADHAVBharatiya Janata Party617692250062019252.14
2MALLIKARJUN KHARGEIndian National Congress523552118852474044.12
3K. B. VASUBahujan Samaj Party1085213108650.91
4D. K. KONKATE KEROORRashtriya Samaj Paksha1485014850.12
5RAJKUMARBhartiyaBahujanKranti Dal95019510.08
6MAHESH LAMBANIUttama Prajaakeeya Party1780317830.15
7VIJAY JADHAVSarva Janata Party6507065070.55
8S. M. SHARMASOCIALIST UNITY CENTRE OF INDIA (COMMUNIST)2247222490.19
9SHANKAR JADHAVBharatiya Peoples Party1647216490.14
10G. TIMMARAJUIndependent1361013610.11
11DR. M. P. DARAKESHWARAIAHIndependent2035120360.17
12RAMESH BHEEMSINGH CHAVANIndependent5055150560.43
13NOTANone of the Above104825104870.88

Total

118564537161189361

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

कौन-कौन  हैं  प्रमुख  उम्मीदवार

गुलबर्गा लोकसभा सीट से डॉ. उमंग जी जाधव (भाजपा), मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस), केबी वासु (बसपा), डी के कोनकाटे केरूरू (राष्ट्रीय समाज पक्ष), राजकुमार (भारतीय बहुजन क्रांति दल), महेश लंबानी (उत्तमा प्रजाकिय पार्टी), विजय जाधव (सर्व जनता पार्टी), एसएम शर्मा (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया-कम्युनिस्ट), शंकर जाधव (भारतीय पीपुल्स पार्टी) चुनाव लड़ रहे थे. इसके साथ ही जी टिम्माराज, डॉ. एमपी दाराकेशवरैया, रमेश भीम सिंह बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में थे.

Lok Sabha Election Results News: साउथ का रण Live

Advertisement

2014  का  चुनाव

2014 लोकसभा चुनाव में गुलबर्गा सीट से कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी के रेवुनायक बेलामागी 74,733 वोटों से हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस को 5,07193 वोट और बीजेपी को 4,32,460 वोट मिले थे. पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर करीब 9.97 लाख मतदाताओं ने वोट डाला और वोटिंग फीसदी 58 के करीब रहा. कांग्रेस और बीजेपी के अलावा जेडीएस (1.6%) बसपा (1.1%) आम आदमी पार्टी (0.9%) क्रमश: तीसरे, चौथे और 5वें स्थान पर रहीं.

सामाजिक  ताना-बाना

गुलबर्गा की कुल आबादी करीब 23.12 लाख है जिनमें 17 लाख से ज्यादा वोटर हैं. इस लोकसभा सीट पर 8.7 लाख पुरुष मतदाता और 8.3 महिला मतदाता हैं. यहां की कुल आबादी का 65 फीसदी हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में आता है जबकि 35 फीसदी लोग शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं. इसके अलावा यहां की कुल आबादी का एक चौथाई हिस्सा अनुसूचित जाति के अंतर्गत आता है जबकि करीब 3 फीसदी अनुसूचित जनजाति की आबादी भी इस क्षेत्र में रहती है.

सीट  का  इतिहास

गुलबर्गा लोकसभा सीट पहले हैदराबाद स्टेट के अंतर्गत आती थी फिर यह क्षेत्र मैसूर स्टेट में चला गया, लेकिन साल 1977 के चुनाव से यह सीट कर्नाटक राज्य के अंतर्गत आती है. इस सीट पर अब तक हुए कुल 17 चुनावों में 15 बार कांग्रेस को यहां से जीत मिली है जबकि 2 बार अन्य दल के प्रत्याशी ने यहां जीत हासिल की है.

Advertisement

इस सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता धरम सिंह भी सांसद रह चुके हैं. पहली बार 1996 के चुनाव में किसी गैर कांग्रेसी नेता ने यहां से जीत दर्ज की थी. तब जनता दल के कमर-उल-इस्लाम यहां से सांसद चुने गए थे. इसके बाद 1998 के चुनाव में बीजेपी ने गुलबर्गा सीट से जीत दर्ज की थी. 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे इस सीट से चुनकर संसद पहुंचे और फिर 2014 के चुनाव में उन्होंने लगातार दूसरी बार यहां से जीत दर्ज की है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement