गाजियाबाद में CM योगी आदित्यनाथ की जनसभा, भीड़ जुटाने में छूटे BJP के पसीने

योगी आदित्यनाथ गाज़ियाबाद पहुंच गए थे और राम लीला मैदान की जनसभा की ज़्यादातर कुर्सियां ख़ाली पड़ी थीं. सीएम योगी रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करने मंच पर पहुंच गए और उसके अगले बीस मिनट बाद भी पीछे की तरफ़ सैकड़ों कुर्सियां ख़ाली पड़ी रहीं.

Advertisement
योगी की जनसभा योगी की जनसभा

अंकित यादव

  • गाजियाबाद,
  • 01 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पार्टी बीजेपी को जिस गाज़ियाबाद सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में सूबे की सबसे बड़ी जीत मिली थी, इस बार के चुनाव में उसी गाजियाबाद में बीजेपी को एक छोटी सी जनसभा में खाली भरना भी मुश्किल हो गया. यहां साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर रामलीला मैदान में बने हैलीपैड पर उतरा तो स्थानीय बीजेपी नेताओं के पसीने छूट गए.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ गाज़ियाबाद पहुंच गए थे और राम लीला मैदान की जनसभा की ज़्यादातर कुर्सियां ख़ाली पड़ी थीं. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा की बजाय पहले पास के ही श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. तकरीबन 20 मिनट बाद योगी आदित्यनाथ रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करने मंच पर पहुंच गए और उसके अगले बीस मिनट बाद योगी का संबोधन शुरू हो गया, बावजूद इसके पीछे की तरफ़ सैकड़ों कुर्सियां ख़ाली पड़ी रहीं.

क्यों रह गईं कुर्सियां खाली?

2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान गाज़ियाबाद में जनरल वी के सिंह को उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी जीत हासिल करने का रुतबा मिला था. लेकिन जनसभा में कम भीड़ इस बात का इशारा कर रही थी, कि ये चुनाव गाज़ियाबाद में वी के सिंह के लिए कहीं भारी ना पड़ जाए. क्योंकि गाज़ियाबाद में सत्ता विरोधी लहर साफ़ नज़र आ रही है. हालांकि भीड़ कम होने का एक बड़ा कारण ये भी रहा कि रविवार को बेहद गर्म दिन था. दोपहर 12 बजे चढ़ते पारे के बीच बीजेपी को जनसभा के लिए कार्यकर्ता जुटाना भारी पड़ रहा था.

Advertisement

'गाज़ियाबाद के लिए दिन रात सोचते हैं वीके सिंह'

योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के तमाम बड़े मुद्दों से लेकर गाज़ियाबाद के स्थानीय मुद्दों तक का ज़िक्र किया. योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में पहले तो सेना की जमकर तारीफ़ की और उसके बाद विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इसके बाद योगी ने जनरल वीके सिंह की तारीफ़ों के पुल बांधे.

योगी ने कहा कि जनरल साहब ग़ाज़ियाबाद के लिए दिन-रात सोचते हैं और यह उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि आज गाज़ियाबाद पहले के मुक़ाबले सबसे तेज़ तरक़्क़ी कर रहा है. योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गाज़ियाबाद के लिए हज़ारों करोड़ रुपए की बड़ी परियोजनाएं दी हैं. आने वाले दिनों में जनता को इसका सीधा लाभ मिलने जा रहा है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement