Deoria Lok Sabha Chunav Result 2019: बीजेपी का बजा डंका, रमापति राम त्रिपाठी जीते

Lok Sabha Chunav Deoria Result 2019 2019 के चुनाव में इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के रमापति राम त्रिपाठीऔर बहुजन समाज पार्टी के विनोद कुमार जयसवाल के बीच रहा. इस सीट से बीजेपी के रमापति राम ने जीत दर्ज की.

Advertisement
Deoria Lok Sabha Election Result 2019 Deoria Lok Sabha Election Result 2019

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

देवरिया लोकसभा सीट पर बीजेपी के रमापति राम त्रिपाठी 580644 मतों के साथ जीत दर्ज की. वहीं, बीएसपी के विनोद कुमार जयसवाल 330713 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. यहां 19 मई को वोटिंग की गई थी. 2019 के चुनाव में इस सीट पर आखिरी चरण यानि 19 मई को वोट डाले गए थे. इस बार यहां 57.60 प्रतिशत वोट डाले गए.

Advertisement

Election Results: अमेठी से लेकर काशी तक, जानें कौन किस सीट पर है आगे 

देवरिया संसदीय सीट पर उतरे कुल उम्मीदवारों का फैसला होना है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के रमापति राम त्रिपाठी, कांग्रेस के नियाज अहमद और बहुजन समाज पार्टी के बिनोद कुमार जयसवाल के बीच है.

Lok Sabha Election Results 2019: देखें पल-पल का अपडेट

2014 में बीजेपी ने खोला खाता

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार इस सीट से जीत हासिल की. बीजेपी के उम्मीदवार हरिनारायण राजभर ने बसपा के दारा सिंह चौहान को हराकर अपनी पार्टी के लिए यहां से खाता खोला. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां पर 18,91,112 में से 54.99 फीसदी 10,39,830 मतदाताओं ने अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया. चुनाव में 18 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई. हरिनारायण को इसमें से 36.53 फीसदी यानी 3,79797 वोट मिले, जबकि बसपा के दारा सिंह को 22,49 फीसदी (2,33,782) वोट मिले. हरिनारायण ने यह चुनाव 1,46,015 मतों के अंतर से जीता था. बाहुबली मुख्तार अंसारी तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 16 फीसदी यानी 1,66,443 मत मिले थे.

Advertisement

2014 के लोकसभा चुनाव के समय देवरिया में 18,06,926 वोटर्स थे जिसमें 9,97,314 पुरुष और 8,09,612 महिला मतदाता थे. उस दौरान इस संसदीय क्षेत्र में 9,71,557 यानी 53.8% मतदान हुआ. जिसमें 53.1% यानी 9,59,152 वोट मान्य पाए गए, जबकि यहां पर 12,405 वोट यानी कुल मतों का 0.7% नोटा में पड़ा.

इस संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के कलराज मिश्रा ने जीत हासिल की थी. उन्होंने चुनाव में 51.1% यानी 496,500 वोट हासिल किया था. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के नियाज अहमद को 265,386 (27.3%) मतों से हराया. तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के बलेश्वर यादव रहे जिनको 150,852 यानी 15.5% वोट हासिल हुआ. कांग्रेस यहां पर चौथे स्थान पर खिसक गई. इस चुनाव में 15 लोगों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. देवरिया संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिसमें देवरिया, तमकुही राज, फाजिलनगर, पथरदेवा और रामपुर कारखाना शामिल है, यहां से एक भी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नहीं है.

देवरहा बाबा की धरती

महान संत देवरहा बाबा की धरती देवरिया का इतिहास काफी पुराना है. माना जाता है कि देवरिया नाम की उत्पत्ति ‘देवारण्य’ या ‘देवपुरिया’ से हुई थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ‘देवरिया’ नाम इसके मुख्यालय के नाम से लिया गया है और इसका मतलब होता है एक ऐसा स्थान, जहां कई मंदिर होते हैं.

Advertisement

कभी रहा कांग्रेस का दबदबा

देवरिया जिला उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में स्थित है. जिले का निर्माण 16 मार्च 1946 को गोरखपुर के पूर्व-दक्षिण के कुछ हिस्से को अलग कर किया गया. इसके बाद 13 मई 1994 को देवरिया से अलग कर एक नया जिला कुशीनगर (पूर्व में नाम पडरौना जिला) बनाया गया और उसके बाद इसे 1997 में कुशीनगर का नाम दिया गया.

सामाजिक ताना-बाना

2011 की जनगणना के अनुसार देवरिया जिले की आबादी 31 लाख से ज्यादा है और यह उत्तर प्रदेश का 32वां सबसे घनी आबादी वाला जिला है. यहां पर कुल आबादी 31,00,946 है जिसमें पुरुषों की 15,37,436 (50%) और महिलाओं की 15,63,510 लाख (50%) है. ज्यादातर आबादी गांव में रहती है. गांवों में 27,84,143 आबादी रहती है. जाति के आधार पर देखा जाए तो यहां पर सामान्य वर्ग की आबादी 81 फीसदी है तो अनुसूचित जाति की आबादी 15 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की महज 4 फीसदी आबादी यहां रहती है.

धर्म के आधार पर देखा जाए तो 88.1% लोग हिंदू धर्म से संबंधित हैं तो 11.6% लोग मुस्लिम समाज से आते हैं. अन्य धर्म के मानने वालों की संख्या महज 0.3% है. देवरिया का लिॆंगानुपात सकारात्मक है और प्रति हजार पुरुषों पर 1,017 महिलाएं हैं. साक्षरता दर का स्तर देखा जाए तो यहां की साक्षरता 71% है, जिसमें पुरुषों की 83% और महिलाओं की 59% आबादी साक्षर है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement