कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम नरेंद्र मोदी नीच कहने के अपने बयान को सही ठहराने पर सफाई दी है. समाचार एजेंसी एएनआई के साथ शिमला में बातचीत के दौरान मणिशंकर अय्यर ने मीडिया पर ही तोहमत लगाई और कहा कि वे मीडिया के शिकार रहे हैं और इससे उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचा है. मणिशंकर अय्यर ने तंज कसते हुए कहा, " मैं उल्लू हूं, लेकिन इतना बड़ा उल्लू नहीं हूं."
गौरतलब है कि मणिशंकर अय्यर ने 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए अपने विवादास्पद बयान 'नीच इंसान' को सही ठहराया है. उन्होंने एक लेख लिखा और पूछा है कि क्या मैं सही नहीं था. इसके अलावा अय्यर ने कई अन्य मामलों में भी प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की है.
2017 गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नीच इंसान' कहा था. उनके इस बयान पर सियासी बवाल पैदा हो गया था. उनके इस बयान से किनारा करते हुए पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था. बाद में उन्हें अपने इस बयान पर माफी भी मांगनी पड़ी थी.
मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि कुछ लोग हैं जो उनसे नफरत करते हैं और उन्हें निशाना बनाते हैं, क्योंकि वो सच कहते हैं. अय्यर ने कहा कि ऐसे लोग पिछले समय में उन्हें नुकसान पहुंचा चुके हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी को 'गंदी जुबान' कहने पर मणिशंकर अय्यर ने कहा कहा है कि इस मामले में कांग्रेस पार्टी बयान जारी कर चुकी है और उन्हें अलग से सफाई देने की जरूरत नहीं है. मणिशंकर अय्यर ने कहा, "मेरे तरफ से तो बयान आ चुका है, एक पूरा आर्टिकल है, आप उसका एक पंक्ति चुनकर कहें कि इस पर बताइए...मैं तुम्हारे खेल में पड़ने को तैयार नहीं हूं, मैं उल्लू हूं, लेकिन इतना बड़ा उल्लू नहीं हूं."
सीनियर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये दौर 23 मई को समाप्त हो जाएगा और हमलोग नेहरू के दौरा की राजनीति में फिर से वापस आएंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
aajtak.in