गेहूं काटने के बाद गोवर्धन में ट्रैक्टर चलाती दिखीं बीजेपी कैंडिडेट हेमा मालिनी

मथुरा लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को मतदान है. हेमा मालिनी यहां से दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. देश की वीआईपी सीटों में शामिल मथुरा में हेमा मालिनी का मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदवार कुंवर नरेंद्र सिंह और कांग्रेस के महेश पाठक है.

Advertisement
मथुरा से BJP कैंडिडेट हेमा मालिनी (फोटो-ANI) मथुरा से BJP कैंडिडेट हेमा मालिनी (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

मथुरा लोकसभा सीट पर प्रचार अभियान जोरों से चल रहा है. बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही हैं. इसी सिलसिले में हेमा मालिनी ट्रैक्टर चलाती दिखीं. समाचार एजेंसी एएनआई ने उनकी तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों में हेमा मालिनी चश्मा लगाए ट्रैक्टर के ड्राइविंग सीट पर बैठी हैं और विक्ट्री का निशान दिखा रही हैं.

Advertisement

मथुरा लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को मतदान है. हेमा मालिनी यहां से दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. देश की वीआईपी सीटों में शामिल मथुरा में हेमा मालिनी का मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदवार कुंवर नरेंद्र सिंह और कांग्रेस के महेश पाठक है.

मथुरा में चुनाव प्रचार के दौरान हेमा मालिनी

बता दें कि इससे पहले 31 मार्च को हेमा मालिनी मथुरा में गेहूं के खेत में पहुंच गईं थी और किसानों के साथ गेहूं के फसल काट रही थीं. हेमा मालिनी तब गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के देवसेरस क्षेत्र में किसानों के बीच पहुंचीं थीं. हेमा मालिनी किसानों को गेहूं काटता देख खुद को न रोक सकीं, उन्होंने एक किसान से हंसिया ली और लगीं गेहूं काटने.

मथुरा में चुनाव प्रचार के दौरान हेमा मालिनी

इस वक्त सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी की एक और तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में हेमा पूरी ताकत के हैंडपंप चलाती हुई दिख रही हैं. पर ये तस्वीर 2014 के लोकसभा चुनाव की है.

Advertisement

2014 में चुनाव प्रचार के दौरान हेमा मालिनी की एक तस्वीर

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement