चुनाव प्रचार के अनोखे रंग, खेत में गेहूं काटने पहुंचीं BJP सांसद हेमा मालिनी

हेमा मालिनी गोवर्धन विधानसभा के क्षेत्र देवसेरस में खेतों में काम कर रही महिलाओं के बीच पहुंचीं. हेमा मालिनी ने गेहूं का बोझा उठाया. सांसद के साथ आए समर्थकों ने उनकी कुछ तस्वीरें ले लीं. किसानों को गेहूं काटता देख हेमा मालिनी खुद को न रोक सकी, उन्होंने एक किसान से हंसिया ली और लगीं गेहूं काटने.

Advertisement
मथुरा में चुनाव प्रचार के दौरान एक खेत में पहुंची हेमा मालिनी (फोटो-आजतक) मथुरा में चुनाव प्रचार के दौरान एक खेत में पहुंची हेमा मालिनी (फोटो-आजतक)

aajtak.in

  • मथुरा,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

मथुरा में गेहूं की फसल पक चुकी है. महिलाएं गेहूं की कटाई कर रही हैं. देश में इस वक्त फसलों की कटाई के साथ ही वोटों की फसल भी काटने का वक्त है. लिहाजा वोट बटोरने नेता अब सड़कों से खेतों की ओर प्रस्थान कर चुके हैं. मथुरा रविवार को गेहूं की कटाई कर रही महिलाओं ने जब अपने साथ 'ड्रीम गर्ल' को देखा तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. तपती दोपहरी में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी महिलाओं के बीच पहुंची, उनसे हाल-चाल पूछा और लगे हाथ हंसिया लेकर गेहूं काटने लगी.

Advertisement

मथुरा में मतदान के लिए अब मात्र 18 दिन बचे हैं, प्रचार के लिए तो मात्र नेताओं के पास एक पखवाड़े का ही समय है. यहां पर 18 अप्रैल को वोट डाल जाएंगे. देश की वीआईपी सीटों में शुमार मथुरा में प्रचार टॉप गियर पर है. बीजेपी सांसद हेमा मालिनी इस सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रही हैं.

बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी (फोटो- आजतक)

इसी सिलसिले में हेमा मालिनी गोवर्धन विधानसभा के क्षेत्र देवसेरस में खेतों में काम कर रही महिलाओं के बीच पहुंचीं. हेमा मालिनी ने गेहूं का बोझा उठाया. सांसद के साथ आए समर्थकों ने उनकी कुछ तस्वीरें ले लीं. किसानों को गेहूं काटता देख हेमा मालिनी खुद को न रोक सकी, उन्होंने एक किसान से हंसिया ली और लगीं गेहूं काटने.

हेमामालिनी की टक्कर महागठबंधन और कांग्रेस से

Advertisement

मथुरा में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को इस बार महागठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है. एसपी-बीएसपी और आरएलडी ने इस सीट से कुंवर नरेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने मथुरा सीट से महेश पाठक को टिकट दिया है.

मथुरा में खेतों में पहुंचीं हेमा मालिनी (फोटो-आजतक)

2014 के लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी को मथुरा में करीब 53 फीसदी वोट मिले थे. इस सीट से उन्होंने आरएलडी नेता अजित चौधरी के बेटे जयंत चौधरी को शिकस्त दी थी. इस बार महागठबंधन बनने के बाद ये सीट आरएलडी के खाते में गई है. आरएलडी ने अपने कोटे से कुंवर नरेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. जाट बाहुल्य मथुरा सीट पर आरएडी हमेशा से जाट नेता को ही उतारती है, लेकिन इस दफे पहली बार राष्ट्रीय लोक दल ने गैर जाट नेता कुंवर नरेंद्र सिंह पर दांव खेला है.

खेतों में गेहूं काटती हेमा मालिनी (फोटो-आजतक)

हेमामालिनी का आखिरी चुनाव

बता दें कि 25 मार्च को मथुरा सीट से पर्चा भरते वक्त हेमा मालिनी ने कहा था कि उन्होंने 5 साल में बहुत सारे काम किए हैं जिसकी पूरी लिस्ट उनके पास है उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोगों को उनका काम पसंद आएगा. हेमा ने कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव होगा. मथुरा क्षेत्र में न आने के आरोपों को जवाब देते हुए हेमा ने कहा था कि वे भले  ही इलाके में दिखाई न दें, लेकिन अपने क्षेत्र में मैं लगातार आती रही हैं और लोगों के बीच रही हैं.

Advertisement

खेत में लोगों से बात करतीं हेमा मालिनी (फोटो-आजतक)

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement