Bidar Lok Sabha Chunav Result 2019: बीजेपी के भगवंत खुबा जीते

लोकसभा चुनाव-2019 में कर्नाटक की बीदर लोकसभा सीट पर बीजेपी का वर्चस्व रहा. यहां कांग्रेस प्रत्याशी ईश्वर बी को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें बीजेपी के भगवंत खुबा ने 116834 वोटों के अंतर से हराया.

Advertisement
Lok Sabha Chunav Bidar Result 2019 Lok Sabha Chunav Bidar Result 2019

टीके श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

लोकसभा चुनाव-2019 में कर्नाटक की बीदर लोकसभा सीट पर बीजेपी का वर्चस्व रहा. बीजेपी के भगवंत खुबा ने 116834 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार ईश्वर बी को हराया. बता दें कि इस सीट पर तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक,बीदर लोकसभा सीट पर 62.85 फीसदी वोटिंग हुई थी.

Advertisement
ये थे प्रमुख  उम्मीदवार

बीदर लोकसभा सीट से ईश्वर (कांग्रेस), भगवंत खुबा (भारतीय जनता पार्टी), एसएच बुखारी (बहुजन समाज पार्टी), अब्दुस सत्तार मुजाहिद (अखिल भारतीय मुस्लिम लीग-सेक्युलर), अंबरेश केंचा (उत्तमा प्रजाकिय पार्टी), दयानंद (अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया), दयानंद (भारत प्रभात पार्टी), मोहम्मद यूनुस (प्रजा सत्ता पार्टी), मोहम्मद अब्दुल वकील (बहुजन महा पार्टी), मौलवी जमरूद्दीन (नेशनल डेवलेपमेंट पार्टी), राजकुमार (पूर्वांचल जनता पार्टी), राजांभी (भारतीय बहुजन क्रांति दल), सुग्रीव भारत (क्रांतिकारी जय हिंद सेना), संतोष (भारतीय जनक्रांति दल) चुनाव लड़ रहे थे.

1ESHWAR B. KHANDREIndian National Congress467297134046863741.95
2BABA BUKHARIBahujan Samaj Party1516820151881.36
3BHAGWANTH KHUBABharatiya Janata Party583833163858547152.41
4ABDUS SATTAR MUJAHEDAkhil Bharatiya Muslim League (Secular)4623146240.41
5AMBRESH KENCHAUttama Prajaakeeya Party1851218530.17
6DAYANAND GODBOLEAmbedkarite Party of India3632336350.33
7MOHAMMED ABDUL WAKEELBharat Prabhat Party97009700.09
8MOHAMMED YOUSUFPraja Satta Party74207420.07
9MD MERAJUDDINBahujan Maha Party1000010000.09
10ADVOCATE MOULVI ZAMERUDDINNational Development Party1137111380.1
11RAJKUMARPurvanchal Janta Party (Secular)1240112410.11
12RAJAMABI DASTAGIRBhartiyaBahujanKranti Dal1208012080.11
13SUGRIV BHARAT KACHAVEKranti Kari Jai Hind Sena1707017070.15
14SANTOSH RATHODBharatiya Jan Kranti Dal (Democratic)3342233440.3
15MOULAPPA. A. MALGEIndependent2026120270.18
16MAULASAB TADAKALIndependent4633146340.41
17RAVIKANT. K. HUGAR VAKILIndependent5747157480.51
18SHARAD GANDGEIndependent3439134400.31
19SHIVARAJ TIMMANNA BOKKEIndependent4979149800.45
20SHRIMANTH ARJUN YEVATE PATILIndependent1322013220.12
21MUFTI SHIAK ABDUL GAFFARIndependent1259012590.11
22SAIBANNA JAMADARIndependent1051010510.09
23NOTANone of the Above1946219480.17

Advertisement
Total

111415230151117167

2014  का  चुनाव

2014 के लोकसभा चुनाव में बीदर से बीजेपी ने जीत दर्ज की और पार्टी के उम्मीदवार भगवंत खुबा ने कांग्रेस के धरमसिंह को 92,222 वोटों से हाराया था. बीजेपी के पक्ष में तब 4,59,290 वोट पड़े जबिक कांग्रेस को 3,67,068 वोट मिले थे. इस चुनाव में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ और 9.59 लाख लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

सामाजिक  ताना-बाना

बीदर लोकसभा सीट के अंतर्गत 22,36,250 की आबादी आती है जिनमें से करीब 16 लाख वोटर हैं. इनमें 8.39 लाख पुरुष और 7.61 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. इस सीट की कुल आबादी का 78.12 फीसदी हिस्सा ग्रामीण और 21.88 फीसदी हिस्सा शहरी आबादी में आता है. साथ ही कुल आबादी का एक चौथाई हिस्सा अनुसूचित जाति वर्ग और 11.17 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति से आती है. बीदर लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा सीटें भी हैं.

सीट  का  इतिहास

कर्नाटक की बीदर लोकसभा सीट पहले गुलबर्गा क्षेत्र में आती थी लेकिन 1962 के चुनाव में इसे बीदर लोकसभा सीट का नाम दिया गया है. इस सीट पर अब तक कुल 16 बार चुनाव हुए हैं जिनमें से 10 बार कांग्रेस पार्टी ने यहां जीत दर्ज की है. कांग्रेस पहले इस सीट पर मजबूत पकड़ रखती थी. साल 1962 से लगातार 1989 तक इस सीट से कांग्रेस जीतती रही, इसके बाद पहली बार साल 1991 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी को जीत मिली. इसके बाद 2004 तक लगातार बीजेपी ने यहां से जीत दर्ज की. लेकिन 2004 में हुए उपचुनाव में फिर से यह सीट कांग्रेस के कब्जे में आ गई, फिर 2009 में भी यहां से कांग्रेस को जीत मिली. लेकिन पिछले चुनाव में बीजेपी के भगवंत खुबा ने कांग्रेस के तत्कालीन सांसद धरमसिंह को करीब 92 हजार वोटों से शिकस्त दी.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement