आरा लोकसभा सीट पर मतगणना खत्म हो गई है. आरा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आर.के सिंह जीत गए हैं. आर.के सिंह ने 1,47,285 वोटों से जीत दर्ज की है. सिंह को कुल 5,66,480 वोट हासिल हुए हैं. वहीं सीपीआई (माले) के उम्मीदवार राजू यादव को 4,19,195 मत प्राप्त हुए हैं.
आरा लोकसभा क्षेत्र भोजपुर जिले में आता है. भोजपुर जिला बिहार के 38 जिलों में एक है जिसका हेडक्वार्टर आरा में पड़ता है. आरा 1972 तक सासाराम में हुआ करता था. बाद में बक्सर में मिला दिया गया. 1991 से पहले आरा में बक्सर और आरा संसदीय क्षेत्र आते थे. आरा से अलग होने वाले रोहताश में सासाराम और बिक्रमगंज संसदीय क्षेत्र (परिसीमन के बाद काराकाट) आ गए.
कब और कितनी हुई वोटिंग
बिहार की आरा लोकसभा सीट पर 19 मई को सातवें चरण में वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के 2009 के आंकड़ों के मुताबिक आरा संसदीय क्षेत्र में 1,555,122 वोटर हैं जिनमें 855,070 पुरुष और 700,052 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर कुल 52.69 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
प्रमुख उम्मीदवार
इस बार कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थेे. बीजेपी ने मौजूदा सांसद आरके सिंह को टिकट दिया. सीपीआई (एमएल) से राजू यादव उम्मीदवार थे. यह सीट सीपीआई (एमएल) का गढ़ मानी जाती थी.
2014 का चुनाव
2014 के चुनाव में राजकुमार सिंह ने आरजेडी के प्रत्याशी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को हराया था. राजकुमार को 391,074 वोट और कुशवाहा को 255,204 वोट मिले थे. सीपीआई के राजू यादव 98,805 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे.
सामाजिक ताना-बाना
गंगा और सोन की उपजाऊ घाटी में स्थित होने के कारण यह अनाज का प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र और वितरण केंद्र है. 1971 में पांचवीं लोकसभा का चुनाव हुआ. उस वक्त आरा को शाहाबाद संसदीय क्षेत्र के नाम से जाना जाता था. इस क्षेत्र में अतिपिछड़ा, मुस्लिम, यादव और क्षत्रिय उम्मीदवार की हार या जीत तय करते हैं. 2011 की जनगणना के मुताबिक आरा सिटी में पढ़े-लिखों की संख्या 182,540 है. औसतन साक्षरता दर 81.15 प्रतिशत है, जिसमें से पुरुष साक्षरता दर 86.67 प्रतिशत और महिला साक्षरता दर 74.91 प्रतिशत है.
Bihar Chunav Result LIVE: बिहार में 5 पार्टियों का महागठबंधन, लेकिन 2 सीटों के लाले
सीट का इतिहास
1952, 1957, 1962, 1967, 1971 में कांग्रेस के बलिराम भगत जीते. 1977 में भारतीय लोक दल के चंद्रदेव प्रसाद वर्मा को जीत मिली. 1980 में जनता पार्टी सेक्युलर के टिकट पर चंद्रदेव प्रसाद वर्मा फिर जीते. 1984 में कांग्रेस के टिकट पर बलिराम भगत फिर जीते. 1989 में इंडियन पीपुल्स फ्रंट के रामेश्वर प्रसाद को जीत मिली. 1991 में जनता दल के राम लखन सिंह यादव को जनादेश मिला. 1996 में जनता दल के चंद्रदेव प्रसाद वर्मा जीते. 1998 में समता पार्टी के एचपी सिंह को जनता ने चुना. 1999 में आरजेडी के राम प्रसाद सिंह को जीत मिली. 2004 में आरजेडी के कांति सिंह विजयी रहे. 2009 में जेडीयू की मीना सिंह और 2014 में बीजेपी के आरके सिंह को जनादेश मिला.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
aajtak.in / पुनीत सैनी