अंबेडकर नगरः मायावती के गढ़ में क्या इस बार भी कमल खिल पाएगा?

29 सितंबर, 1995 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने ऐलान करते हुए उत्तर प्रदेश के नए जिले के रूप में अंबेडकर नगर की स्थापना की. अंबेडकर नगर को फैजाबाद से अलग कर नए जिले के रूप में स्थापित किया गया और इसका मुख्यालय अकबरपुर को बनाया गया. 5 तहसील और 10 ब्लाक में बंटे अंबेडकर नगर का कुल क्षेत्रफल 2,350 वर्ग किमी है.

Advertisement
कभी मायावती यहीं से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थीं (FB) कभी मायावती यहीं से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थीं (FB)

सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

भारतीय संविधान निर्मात्री सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखे गए जिला अंबेडकर नगर एक संसदीय क्षेत्र है और यह उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों में यह 55वें नंबर की सीट है. अंबेडकर नगर के संसदीय क्षेत्र बनने से पहले यह अकबरपुर संसदीय क्षेत्र के अंनर्गत आता था और यहीं से जीत हासिल कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती 3 बार लोकसभा में पहुंची थीं.

Advertisement

29 सितंबर, 1995 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने इसका ऐलान करते हुए उत्तर प्रदेश के नए जिले के रूप में स्थापना की. अंबेडकर नगर को फैजाबाद से अलग कर नए जिले के रूप में स्थापित किया गया और इसका मुख्यालय अकबरपुर को बनाया गया. 5 तहसील और 10 ब्लाक में बंटे अंबेडकर नगर का कुल क्षेत्रफल 2,350 वर्ग किमी है. अंबेडकर नगर अयोध्या मंडल के  तहत आता है. इसका जिला मुख्यालय अकबरपुर का संबंध मुगल काल से माना जाता है. 1566 में मुगल सम्राट अकबर के यहां आने के दौरान इस शहर की स्थापना हुई. अपनी यात्रा के दौरान अकबर जिस जगह ठहरे उसे तहसील तिराहे के नाम से जाना जाता है. उन्होंने एक बस्ती भी बसाई जिसे अकबरपुर कहा जाता है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

जिले के रूप में अस्तित्व में आने के 13 साल बाद ही अंबेडकर नगर को संसदीय सीट का दर्जा मिल गया. 2002 में गठित परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद 2008 में इसे संसदीय सीट का दर्जा दे दिया गया. इसके 1 साल बाद 2009 में यहां पर पहली बार लोकसभा चुनाव कराया गया. पहले यह अकबरपुर लोकसभा सीट के रूप में जाना जाता था. 2009 के चुनाव में बसपा के राकेश पांडे ने समाजवादी पार्टी (सपा) के शंखलाल मांझी को हराया था.

Advertisement

2014 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की और बसपा से यह सीट छीन ली. बीजेपी के हरिओम पांडे ने बसपा के उम्मीदवार राकेश पांडे को हराया था.

इससे पहले यह सीट अकबरपुर लोकसभा संसदीय सीट के अंतर्गत आती थी. 1952 में यह फैजाबाद जिला (नॉर्थ-वेस्ट) के तहत आता था और यहां से कांग्रेस के पन्ना लाल ने चुनाव जीतकर क्षेत्र के पहले सांसद बने. 1957 में यह सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट बनी जहां से पन्ना लाल ने फिर जीत हासिल की थी.

फिलहाल यह सीट मायावती के संसदीय क्षेत्र के रूप में जानी जाती है. मायावती ने यहां से 4 बार लोकसभा चुनाव (अकबरपुर) में जीत हासिल की है. सबसे पहले वह 1989 में चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने 1998 और 1999 में जीत हासिल की. लेकिन 2002 में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने यह सीट छोड़ दी.

फिर 2002 में हुए उपचुनाव में बसपा के ही त्रिभुवन दत्त जीत हासिल कर संसद पहुंचे. इसके 2 साल बाद 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में मायावती फिर से चुनावी मैदान में उतरीं और जीत अपने नाम की. 2007 में फिर से राज्य की मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा देकर राज्य की राजनीति में लौट आईं और मुख्यमंत्री बनीं.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

2011 की जनगणना के अनुसार, अंबेडकर नगर की आबादी 24 लाख है और यहां पर 12.1 लाख (51%) पुरुष और 11.9 लाख (49%) महिलाएं रहती हैं जिसमें 75% आबादी सामान्य वर्ग और 25% आबादी अनूसूचित जाति की है. धर्म के आधार पर 83% आबादी हिंदुओं और 17% मुस्लिमों की है. जिले की साक्षरता 2011 की जनगणना के अनुसार, प्रति हजार पुरुषों को 978 महिलाएं हैं. यहां की साक्षरता दर 72% है जिसमें 82% पुरुष और 63% महिलाएं शिक्षित हैं.

मायावती के गढ़ वाला इस अंबेडकर नगर संसदीय सीट के तहत गोसाईगंज, कटिहारी, टांडा, जलालपुर और अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र आते हैं और इन 5 में से 3 पर बहुजन समाज पार्टी और 2 पर बीजेपी का कब्जा है.

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान 17,18,774 मतदाता थे जिसमें 9,23,553 पुरुष और 7,95,221 महिला मतदाताएं शामिल थे. 5 साल पहले यहां 60.2% यानी 10,34,404 वोटिंग हुई थी. इसमें 7,422 (0.4%) लोगों ने नोटा के पक्ष में वोट दिया.

लोकसभा चुनाव में 14 उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें मुख्य मुकाबला बीजेपी के हरिओम पांडे और बसपा के राकेश पांडे के बीच रहा. हरिओम को चुनाव में 432,104 (41.8%) वोट मिले जबकि राकेश पांडे को 292,67 (28.3%)मिले. इस तरह से हरिओम ने यह चुनाव 139,429 (13.5%) के अंतर से जीत लिया. सपा के राममूर्ति वर्मा तीसरे और कांग्रेस के अशोक सिंह चौथे स्थान पर रहे.

Advertisement

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

अंबेडकर नगर से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतने वाले हरिओम पहली बार संसद पहुंचे हैं. वह लोकसभा में मानव संशाधन विभाग की स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य हैं. हरिओम पांडे उच्च शिक्षा प्राप्त हैं और उन्होंने एमए, बीएड और डीएएड की डिग्री हासिल की हुई है. उनके परिवार में 4 बेटे हैं. पेशे से वह किसान और अध्यापक रहे हैं.

जहां तक उनकी उपस्थिति का सवाल है तो 8 जनवरी, 2019 तक उनकी उपस्थिति 92 फीसदी रही है. जबकि इस दौरान उन्होंने महज 2 बहस में हिस्सा लिया. हालांकि उन्होंने जमकर सवाल पूछे. उन्होंने अपने इस कार्यकाल के दौरान अब तक 227 सवाल पूछे हैं.

बसपा सुप्रीमो मायावती के गढ़ कहे जाने वाले अंबेडकर नगर संसदीय सीट पर इस समय भले ही बीजेपी का कब्जा हो, लेकिन इस गढ़ में मायावती का जोर लंबे समय से रहा है. 2014 के बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने 5 में से 3 जगहों पर जीत हासिल की, ऐसे में अब बदले समीकरण में सपा-बसपा के बीच गठबंधन हो जाने के बाद बीजेपी की आगे की राह बेहद कठिन हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement