झारखंड के रामगढ़ जिले की बड़कागांव विधानसभा और रामगढ़ विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है और चुनाव नतीजे जारी कर दिए गए हैं. बड़कागांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अम्बा प्रसाद ने विजय का परचम लहराया है, जबकि रामगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की ममता देवी ने विजय हासिल की है. इन दोनों विधानसभा सीटों पर 12 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अम्बा प्रसाद ने 31,514 वोटों से जीत हासिल की है, जबकि आजसू पार्टी के प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी को हार का सामना करना पड़ा है. इस चुनाव में अम्बा प्रसाद को 98,862 हासिल हुए, जबकि रोशन लाल चौधरी को महज 67,348 वोट मिल पाए. बड़कागांव विधानसभा सीट से कुल 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे. पिछली बार बड़कागांव सीट से कांग्रेस पार्टी की निर्मला देवी ने 411 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
झारखंड चुनाव परिणाम पर विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, झारखंड की रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की ममता देवी ने 28,718 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने आजसू पार्टी की प्रत्याशी सुनीता चौधरी को हराया. इस चुनाव में ममता देवी को 99,944 वोट मिले, जबकि सुनीता चौधरी सिर्फ 71,226 वोट ही हासिल कर पाईं.
पिछले विधानसभा चुनाव में रामगढ़ सीट से आजसू के प्रकाश चौधरी ने 53,818 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. आपको बता दें कि झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीट पर कुल पांच चरणों में विधानसभा चुनाव कराए गए थे. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने मिलकर चुनाव लड़ा था.
झारखंड चुनाव परिणाम के अब तक के सभी अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
रामगढ़ को 12 सितंबर 2007 को जिला बनाया गया, जिसमें रामगढ़, गोला, मंडु, पतरातू, दुलमी और चितरपुर ब्लॉक शामिल हैं. रामगढ़ का इतिहास काफी वैभवशाली रहा है. रामगढ़ छोटानागपुर संभाग में आता है. कहते हैं यहां महाभारत काल में जरासंध का राज था. इसके बाद मगध के महापादम और बाद में नागवंशी नंद उग्रसेन का भी साम्राज्य रहा. बताया जा रहा है कि सम्राट अशोक और समुद्र गुप्त ने भी इस इलाके पर शासन किया. रामगढ़ के गोला में बुद्ध काल के प्रतीकात्मक अवशेष मिले हैं. कुछ समय तक यह क्षेत्र जनजातीय राजा मुद्रा मुंडा के अधीन रहा.
Jharkhand Election Results Live: नतीजों से पहले नेताओं ने किए जीत के दावे
रामगढ़ शुरू से ही सैन्य छावनी रही है. 1811 में रामगढ़ बटालियन का उपयोग मुंडा-उरांव, तामद और कोल विद्रोह को दबाने के लिए किया गया था. विद्रोह के जुर्म में 1856 में शेख भिखारी और ठाकुर उपर सिंह को फांसी की सजा हुई थी. 1928 में रामगढ़ रोड रेलवे स्टेशन का गठन किया गया था. 1938 में यहां ग्रांड-ट्रंक रोड शुरू की गई. साल 1940 में मौलाना अबुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का आयोजन हुआ था. रामगढ़ कैंट काउंसिल की सरंचना 1941 में हुई थी. रामगढ़ कोयले के खदानों के लिए भी जाना जाता है.
रामगढ़ की आबादी 9.49 लाख, साक्षरता दर 73.71 फीसदी
2011 की जनगणना के अनुसार रामगढ़ जिले की कुल आबादी 9,49,443 है. इसमें से 494,230 पुरुष और 455,213 महिलाएं हैं. जिले के 44.1 फीसदी लोग शहरी और 55.9 फीसदी ग्रामीण इलाकों में रहते हैं. जिले की साक्षरता दर 73.17 फीसदी है. 70.82 फीसदी पुरुष और 54.14 प्रतिशत महिलाएं साक्षर हैं. जिले का औसत लिंगानुपात 921 है.
रामगढ़ की जातिगत गणित
अनुसूचित जातिः 106,356
अनुसूचित जनजातिः 201,166
जानिए...रामगढ़ में किस धर्म के कितने लोग हैं?
हिंदूः 774,251
मुस्लिमः 129,037
ईसाईः 7,260
सिखः 5,093
बौद्धः 69
जैनः 537
अन्य धर्मः 32,378
धर्म नहीं बतायाः 818
जिले में कामगारों की स्थिति
रामगढ़ जिले में कुल 312,125 लोग रोजगार में हैं. इनमें से 70.8 फीसदी या तो स्थाई रोजगार में है या साल में 6 महीने या उससे ज्यादा कमाते हैं.
मुख्य कामगारः 221,112
किसानः 59,360
कृषि मजदूरः 21,342
घरेलू उद्योगः 5,247
अन्य कामगारः 135,163
सीमांत कामगारः 91,013
जो काम नहीं करतेः 637,318
रामगढ़ के धार्मिक और पर्यटन स्थल
रामगढ़ में भैरवी और दामोदर नदी के किनारे स्थित है रजरप्पा मंदिर. इसे छिन्नमस्तिका मंदिर भी कहा जाता है. यह एक शक्तिपीठ है जहां झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से भारी मात्रा में श्रद्धालु आते हैं. इसके अलावा रामगढ़ का पतरातु डैम व घाटी भी बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है. यह बांध झरने के पानी और नलकार्नी नदी के पानी से मिलकर बना है. बांध के नजदीक प्राचीन पंचवाहिनी मंदिर है. बांध की भंडारण क्षमता 81 वर्ग मील है.
राम कृष्ण