Who will become new cm of Jharkhand?: रघुवर की वापसी या हेमंत को ताज

झारखंड विधानसभा चुनाव के सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को कम सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं, ऐसे में शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने की संभावना तेज हो गई है. ऐसे में बीजेपी की सत्ता, महाराष्ट्र के बाद एक और राज्य से जाती दिख रही है.

Advertisement
झारखंड के नतीजे आज (फाइल फोटो- पीटीआई) झारखंड के नतीजे आज (फाइल फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • ,
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

  • झारखंड विधानसभा के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है
  • छोटे दलों पर बीजेपी-कांग्रेस दोनों की नजर, त्रिशंकु विधानसभा के आसार

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर पांच चरणों में हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस-जेएमएम को बहुमत मिलता दिख रहा है और भाजपा के हाथ से राज्य की सत्ता जा रही है. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान हुआ था.

Advertisement

झारखंड नतीजों की लाइव कवरेज यहां क्लिक कर पढ़ें...

सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को कम सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं, ऐसे में 'गुरुजी' यानी शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने की संभावना तेज हो गई है. ऐसे में बीजेपी की सत्ता महाराष्ट्र के बाद एक और राज्य से जा सकती है.

इन सीटों पर होंगी सबकी निगाहें

मतगणना के दिन जिस सीट पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी, वह है जमशेदपुर पूर्वी सीट. मुख्यमंत्री रघुवर दास वर्ष 1995 से यहां से जीतते आ रहे हैं. उनके खिलाफ उनके पूर्व-कैबिनेट सहयोगी सरयू राय मैदान में हैं. राय ने पार्टी से टिकट कटने के बाद बगावत कर मुख्यमंत्री की राह का कांटा बनने का फैसला किया.

झारखंड के नतीजों पर क्या कहते हैं दिग्गज? क्लिक कर पढ़ें...

अन्य महत्वपूर्ण सीटें हैं-दुमका और बरेट, जहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. दुमका में वह समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी के खिलाफ मैदान में हैं.

Advertisement

क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे

इंडिया टुडे –एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक झारखंड में बीजेपी के हाथ से सत्ता खिसक सकती है. एग्जिट पोल के अनुमान बता रहे हैं कि झारखंड विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन निर्णायक जीत हासिल करने जा रहा है. इस विपक्षी गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) शामिल हैं.

झारखंड चुनाव परिणाम पर विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्ल‍िक करें

झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने अकेले ताल ठोकी थी. 81 सदस्यीय सदन में बीजेपी को एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक 22 से 32 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं विपक्षी गठबंधन की झोली में 38 से 50 सीट जा सकती हैं. झारखंड विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 41 का है.

पोल ऑफ पोल्स

ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी बहुमत के आंकड़ों से दूर दिख रही है. पोल ऑफ पोल्स के अनुसार 81 सदस्यों की विधानसभा में हेमंत सोरेन की अगुवाई में सरकार बनती दिख रही है. सी-वोटर एग्जिट पोल का अनुमान है कि कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा को 35 सीटें मिल सकती हैं जबकि भाजपा को 32 सीटें मिलने की संभावना है, जिससे झारखंड में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन सकती है. झामुमो गठबंधन को 34.2 फीसदी मत मिलने की संभावना है जबकि भाजपा को 37.3 फीसदी मत मिल सकते हैं.

Advertisement

2014 विधानसभा चुनाव में किसको कितनी सीटें

2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 37 सीटें और सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) को 5 सीटें मिली थीं.  जबकि JMM को 19, कांग्रेस को 6 और बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाली पार्टी झारखंड विकास मोर्चा यानी JVM को 8 सीटें हासिल हुई थीं. बाद में JVM के 6 विधायकों ने पाला बदल कर बीजेपी को समर्थन दिया था. 2014 विधानसभा में अन्य को भी 6 सीटों पर कामयाबी मिली थी.

सीएम रघुवर तोड़ पाएंगे 'मुख्यमंत्री की हार' का मिथक

इस चुनाव में सबसे 'हॉट सीट' जमशेदपुर (पूर्वी) विधानसभा क्षेत्र है, जहां से मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनाव मैदान में उतरे हैं. मिथक है कि राज्य में जितने भी मुख्यमंत्री बने हैं, उन्हें चुनाव में हार का स्वाद चखना पड़ा है. इसलिए सबके मन में यह सवाल घुमड़ रहा है कि क्या दास इस मिथक को तोड़ पाएंगे?

दास की पहचान झारखंड में पांच साल तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने की है. बिहार से अलग होकर झारखंड बने 19 साल हो गए हैं लेकिन रघुवर दास ही ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो लगातार पांच साल तक मुख्यमंत्री पद पर काबिज रहे. यही कारण है कि मुख्यमंत्री पर हार का मिथक तोड़ने को लेकर भी लोगों की दिलचस्पी बनी हुई है.

Advertisement

'अबकी बार 65 पार'

झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नारा दिया था, 'अबकी बार 65 पार.' बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस को बताया था, 'हम जानते हैं कि राज्य इकाई भी दास के खिलाफ है. यहां तक कि (पार्टी प्रमुख) अमित शाह भी इसके बारे में जानते हैं. लेकिन, हम मुख्यमंत्री बदलने का जोखिम नहीं उठा सकते. चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से नुकसान हो सकता है और इसे हार स्वीकृति के रूप में देखा जा सकता है.'

बता दें, मुख्यमंत्री रघुवर दास की विश्वसनीयता कम हुई है. आदिवासी बहुल राज्य में एक गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री को पूरी तरह से अपनाना मुश्किल है. इस पर से उनकी प्रशासनिक क्षमताओं की कमी ने भी लोगों का मोह उनसे भंग किया. उनके खिलाफ राज्य इकाई से शिकायतें आने लगीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement