झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं जिनमें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 3 और अनुसूचित जाति के 2 प्रत्याशी हैं.
इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के एक दिन बाद पार्टी ने रविवार को पहले चरण के लिए छह उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे.
कांग्रेस प्रदेश प्रमुख रामेश्वर उरांव को लोहरदगा सीट से और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दूबे को बिश्रामपुर से टिकट दिया गया है, जबकि के.पी.यादव को भवनाथपुर से मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने डाल्टनगंज से के.एन. त्रिपाठी और मनिका सीट से रामचंद्र सिंह पर दांव लगाया है.
कांग्रेस झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और राष्ट्रीय जनता दल (राजग) के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. सीट बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार, 81 सीटों वाली विधानसभा में जेएमएम 43, कांग्रेस 31 और आरजेडी सात सीटों पर लड़ेगी.
राजद ने भी रविवार को अपने पांच उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की. राज्य में पांच चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होना है, जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 13 नवंबर है। 7, 12, 16 और 20 दिसंबर को अलग-अलग चरणों में मतदान होगा. नतीजे 23 दिसबंर को आएंगे.
aajtak.in