Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले गए. सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चली. प्रदेश की 68 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग हुई. चुनाव में 412 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम जयराम ठाकुर और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने जनता से वोट डालने की अपील की थी.
मनाली में 79%, कुल्लू में 74.5%, बंजार में 77%, एएनआई में 73.89%, नाचन में 79%, करसोग में 76.53%, धरमपुर में 70.51%, सुंदरनगर में 77.37%, द्रंग में 76.5%, सेराज में 82%, जोगिन्द्रनगर में 69%, मंडी में 74%, बाल में 77%, सरकाघाट में 68%, भोरंज में 68%, सुजानपुर में 73%, हमीरपुर में 71%, बदसर में 71%, नादौन में 73%, चिंतपूर्णी में 73.1%, गगरेट में 78%, हरोली में 78%, यूएनए में 77%, कुटलेहर में 76%, झंडुता में 73.6%, घुमारवीं में 73%, बिलासपुर में 75%, नैनादेवी में 80%, नालागढ़ में 78%, दून में 85%, सोलन में 66%, कसौली में 78%, अर्की में 74.9%, पचड़ में 78%, नाहन में 79.25%, रेणुका में 78%, पोंटा में 75%, शिलाई में 84.1%, चौपाल में 74%, थियोग में 74.9%, कसुम्पति में 67%, शिमला में (यू) 62.5%, शिमला ग्रामीण में 72.5%, जुब्बल कोटखाई में 78%, रामपुर में 72%, रोहड़ू में 72%, किन्नौर में 70.5%, लाहौल स्पीति में 73.9% वोटिंग हुई.
जिला चंबा के चुराह में 78.29%, भरमौर में 70%, डलहौजी में 74.67%, भाटियात में 72.25%, चंबा में 69.5 मतदान हुआ. इसके अलावा, फतेहपुर 70%, जवाली में 72.5%, नूरपुर में 74.5%, डेहरा में 70%, जसवानपुर में 73%, ज्वालामुखी में 73%, जयसिंगपुर में 65%, सुलह में 70.02%, नगरोटा में 76%, कांगड़ा में 74.9%, शाहपुर में 73%, धसाला में 68.5%, बैजनाथ में 63.21%, इंदौरा में 72%, पालमपुर में 72% वोटिंग हुई.
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो गई है. कुल 75 प्रतिशत मतदान हुआ है. पोलिंग अधिकारी बूथ से वापस लौटने लगे हैं. ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करवाया जा रहा है. उसके बाद अब 8 दिसंबर को नतीजे वाले दिन स्ट्रॉन्ग रूम को खोला जाएगा और काउंटिंग होगी.
हिमाचल प्रदेश में कुल 66.37 प्रतिशत वोटिंग होना सामने आया है. किन्नौर में 72 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य में कई जगहों पर अभी मतदान होने की खबर है. शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र में प्रवेश करने वाले लोग वोटिंग कर रहे हैं. ऐसे में अभी आंकड़ा और बढ़ेगा.
हिमाचल प्रदेश में शाम 5 बजे तक 66% वोटिंग होना सामने आया है. यहां सभी 68 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ था और शाम 5 बजे खत्म हो गया है. 2017 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 75.57 फीसदी मतदान हुआ था.
हिमाचल प्रदेश में वोटिंग खत्म हो गई है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग का समय निर्धारित किया गया था. अब पोलिंग पार्टियां ईवीएम को सील करने की प्रक्रिया में लग गई हैं. जिन पोलिंग बूथ पर 5 बजे से पहले आए लोग लाइनें में खड़े हैं, उनके वोट डलवाए जाएंगे. अब सभी 68 सीटों के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हो चुका है. हमीरपुर में 54%, किन्नौर में 55%, मंडी में 60%, ऊना में 58%, कुल्लू में 57%, सोलन में 56%, बिलासपुर में 54% वोटिंग हुई. शाम 5 बजे वोटिंग खत्म हो जाएगी.
जिला सिरमौर की सभी 5 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 60.38% मतदान रहा. यहां नाहन में 59.10%, पच्छाद में 63.57%, रेणुकाजी में 64.46%, सिलाई में 64.54%, पांवटा साहिब में 54.20% वोटिंग हुई. वहीं, लाहौल स्पीति में स्थित विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशीगंग में सभी 52 मतदाताओं ने मतदान किया है.
मंडी जिले में दोपहर 3 बजे तक 58.90% वोटिंग हुई है. जबकि हमीरपुर जिला में 57.09% मतदान हुआ. यहां चौपाल में 54.22%, ठियोग में 64.84%, कुसुम्पति में 49.1%, शिमला शहर में 52.79%, शिमला रूरल में 54.53%, जुब्बल कोटखाई में 64.71%, रामपुर में 60.44% और रोहड़ू में 56.11% वोटिंग हुई.
ऊना जिले में सभी 5 सीटों के लिए दोपहर 3 बजे तक करीब 58 % मतदान हो गया. यहां गगरेट विधानसभा में 61.86/%, हरोली में 59%, ऊना सदर में 58.39%, कुटलैहड़ में 53.62%, चिंतपूर्णी में 57.75% वोटिंग हुई.
कांगड़ा जिले में दोपहर 3 बजे तक 50 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. जिले के कई बूथों पर वोटर्स की भीड़ है. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखा है कि कई पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं. चुनाव कर्मचारी बेहद धीमी गति से काम कर रहे हैं, जिसके चलते वोटरों को समस्या आ रही है.
ऊना जिले की 5 विधानसभा सीटों पर एक बजे तक 39.93 फीसदी वोटिंग हुई है. इसके साथ ही सोलन जिले की 5 सीटों पर एक बजे तक 41.36 फीसदी मतदान हुआ है.
हिमाचल प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 37.19% मतदान हो चुका है. सुबह 11 बजे तक 17.98 फीसदी वोटिंग हुई थी.
बिलासपुर- 34.05%
चंबा- 28.35%
हमीरपुर- 35.86%
कांगड़ा- 35.50%
किन्नौर- 35%
कुल्लू- 43.33%
लाहौल स्पीति- 21.95%
मंडी- 41.17%
शिमला- 37.30%
सिरमौर- 41.89%
सोलन- 37.90%
ऊना- 39.93%
(इनपुट- कमलजीत)
हिमाचल के मंडी जिले में दोपहर एक बजे तक 41.17 % मतदान हो चुका है. इसके साथ ही बिलासपुर में 34.57 फीसदी वोटिंग हुई है.
झंडूता- 36.25%
घुमारवीं- 35.49%
बिलासपुर- 35.99%
श्री नैना देवी जी- 30.55%
हिमाचल में वोटर्स के उत्साह का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि एक ओर लोग बर्फ पर चलकर वोट डालने जा रहे हैं तो दूसरी ओर विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र tashigang पर भी लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. किन्नौर जिले में स्थित tashigang दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है.
हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. चंबा जिले की पांगी तहसील के चसाक भटोरी मतदान केंद्र की ओर मतदाता जा रहे हैं. इन वोटर्स को बर्फ से होते हुए जाना पड़ रहा है. इसके बावजूद बर्फ से चलने वालों की लाइन दिखाई दे रही है.
हिमाचल में 157 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राज्य में 157 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिन्हें केवल महिला कर्मचारियों द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है. सीईसी ने कहा कि हमीरपुर जिले में क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है ताकि बच्चों के साथ आने वालों को कोई परेशानी न हो.
हिमाचल प्रदेश की चुराह विधानसभा सीट पर 105 साल की बुजुर्ग वोटर नारो देवी ने अपना वोट कास्ट किया है. नारो देवी ने पोलिंग स्टेशन 122 पर अपना वोट डाला है.
हिमाचल प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 17.98 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
इन सीटों पर वोटिंग
शाहपुर- 11%
सुंदरनगर- 23%
नाचन- 13%
नादौन- 15%
फतेहपुर- 20%
चंबा- 8%
करसोग- 23%
जोगिंदरनगर- 24%
सरकाघाट- 20%
दून- 7%
(इनपुट- कमलजीत और विकास शर्मा)
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. जयराम ठाकुर की सरकार ने बीते 5 साल में अच्छा काम किया. हमें विश्वास है कि जनता डबल इंजन की सरकार के काम को देखते हुए फिर से बीजेपी की सरकार बनाएगी.
हिमाचल प्रदेश में 10 बजे तक 5.02 फीसदी लोग मतदान कर चुके हैं.
बिलासपुर- 3.11%
चंबा- 2.64%
हमीरपुर- 5.61%
कांगड़ा- 5.38%
किन्नौर- 2.50%
कुल्लू- 3.74%
लाहौल स्पीति- 1.56%
मंडी- 6.24%
शिमला- 4.78%
सिरमौर- 6.24%
सोलन- 4.90%
ऊना- 5.47%
(इनपुट- विकास शर्मा)
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ विजयपुर में अपने गृह बूथ पर वोट डाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलकर वोट डालें.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हिमाचलवासियों से अपील की है कि वो वोट देने जरूर जाएं. केजरीवाल ने कहा कि अपने बच्चों और हिमाचल के बेहतर भविष्य के लिए वोट जरूर करें.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इस बार रिवाज बदलेगा और बीजेपी दोबारा सत्ता में लौटेगी. जयराम ठाकुर ही मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को जयराम ठाकुर के साथ-साथ मोदी की नीतियों में विश्वास है. मोदी ने जो विकास कार्य किया है, उस पर जनता बीजेपी को दोबारा से सत्ता में लाएगी.
नड्डा ने कहा कि हमारा एक ही मुद्दा है विकास. जो डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में विकास किया है सड़कें बनाई हैं, हॉस्पिटल खोले हैं सबके सामने हैं. अरविंद केजरीवाल सिर्फ विज्ञापन के सहारे ही राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली का कोई मॉडल नहीं है. गुजरात में वह कुछ नहीं कर पाएंगे. अरविंद केजरीवाल के खोखले दावे और वादे हैं उनकी राजनीति सिर्फ प्रचार विज्ञापन है जमीन पर कुछ नहीं है जनता सब समझती है. कांग्रेस का जब शासन था उन्होंने कुछ नहीं किया. जेपी नड्डा ने कहा कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य राजनीति में नहीं आएगा. हम परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ है.
(इनपुट- अशोक सिंघल)
कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि इस बार हिमाचल में बदलाव का मूड है. सरकारी कर्मचारी, नौजवान, महिलाएं सभी परेशान हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाल दिया है. उन्होंने हमीरपुर जिले के समीरपुर में एक पोलिंग स्टेशन में वोट कास्ट किए हैं.
कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने शिमला के सैनिक रेस्ट हाउस में अपना वोट डाला. उनसे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह भी वोट डाल चुकी है.
हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के पखरोल मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन के खराब होने की खबर है. यहां वोटिंग करीब 40 मिनट से रुकी हुई है. लाइन में लगकर वोटर्स इंतजार कर रहे हैं. लोग चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. यहां अब तक 107 वोटर वोट डाल चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि वीवीपैट मशीन में तकनीकी खराबी की वजह से प्रक्रिया रुकी हुई है, जल्दी ही तकनीकी खामी को दूर कर लिया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड, यूपी, मणिपुर और गोवा के बाद हम गुजरात और हिमाचल में भी फिर सरकार बनाएंगे. कांग्रेस को झूठे वादे करने की आदत है और जनता उसका असली चेहरा जानती है.
हिमाचल प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 4.36% वोटिंग हुई है. शिमला में 4.36%, कांगड़ा में 3.76%, सोलन में 4.90%, चंबा में 2.64%, हमीरपुर में 5.61%, सिरमौर में 4.89%. कुल्लू में 3.74%, लाहौल स्पीति में 1.56%, ऊना में 4.23%, किन्नौर में 2.50%, मंडी में 6.24% और बिलासपुर में 2.35% वोटिंग हुई है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने वोट डाल दिया है. प्रतिभा सिंह के साथ उनके विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह ने भी वोट डाला है. वोट डालने से पहले वो अपने बेटे के साथ शनि मंदिर में पूजा करने के लिए गई थीं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि हम जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वहीं सीएम चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है वह हाई कमान डिसाइड करेगा.
हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार में मंत्री और शिमला से बीजेपी विधायक सुरेश भारद्वाज ने अपना वोट कास्ट किया. उन्होंने शिमला के पोलिंग स्टेशन 63/87 में वोट डाला है. इस दौरान भारद्वाज ने कहा कि लोग काफी संख्या में वोट डालने के लिए निकले हैं. इस बार पुराना ट्रेंड टूटेगा और बीजेपी सरकार बनाएगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हिमाचल की जनता से वोट डालने की अपील की है. राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल पुरानी पेंशन व्यवस्था, रोजगार और 'हर घर लक्ष्मी' के लिए वोट करेगा.
हिमाचल कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह और उनके विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह ने वोट कास्ट करने से पहले शिमला के शनि मंदिर में पूजा की. इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने भी परिवार समेत मंडी के मंदिर में पूजा की थी उसके बाद वोट डाला था.
कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ये चुनाव राज्य को आगे ले जाने के लिए लड़ा जा रहा है.ये सिर्फ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बारे में नहीं है बल्कि राज्य के भविष्य के बारे में भी है. वर्तमान सरकार ने समाज के सभी वर्गों की आवाज को दबा दिया और अनदेखी भी की. राज्य में पहले हुए उपचुनाव में बीजेपी की हार हुई थी, वो सेमी फाइनल था ये फाइनल है. बीजेपी ये चुनाव भी हारेगी. कांग्रेस पूर्व बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परिवार समेत मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन 44 में वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि हम जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वोट डालने से पहले उन्होंने मंडी के मंदिर में परिवार समेत पूजा की थी. इस दौरान उनकी पत्नी और दोनों बेटियां मौजूद थीं.
हिमाचल की जनता में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. हमीरपुर जिले के नादौन विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन 4 पर भारी संख्या में लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं. अंकिता नाम की एक वोटर ने बताया कि मैंने पहली बार वोट कास्ट किया है. ये वोट विकास के लिए डाला है.
सीएम जयराम ठाकुर की बेटी चंद्रिका ठाकुर ने कहा कि हम खुश हैं और रिलेक्स हैं. मंडी ने हमेशा सीएम जयराम का समर्थन किया है. लोगों ने जो विकास देखा है, उसी के आधार पर बीजेपी को वोट करेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा ने कहा कि प्रदेश में इस बार रिवाज बदलेगा. यहां दोबारा बीजेपी सरकार बनेगी. डबल इंजन की सरकार में हुए विकास के आधार पर जनता वोट डालेगी. कांग्रेस केवल नारे लगाती है उसने कभी जनता के लिए कुछ नहीं किया.
हिमाचल में वोट डालने की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. मतदान के लिए कई बूथों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. इस बीच नादौन विधानसभा क्षेत्र के भवडां मतदान केंद्र पर कई लोगों ने सुबह-सुबह पहुंचकर अपना वोट डाल दिया है. नादौन हिमाचल की काफी चर्चित सीट है क्योंकि यहा से कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रत्याशी हैं.
हमीरपुर जिले के समीरपुर पोलिंग बूथ में वोटिंग शुरू हो गई है. वोट डालने के लिए लोग लाइन में लगे हुए हैं. यहां वोट डालने पहुंचे लोगों की तस्वीरें सामने आई हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिमाचल के लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हालात को देखते हुए अपनी सूझबूझ से वोट डालें और हिमाचल का भविष्य बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, उनकी पत्नी साधना ठाकुर और बेटियां चंद्रिका ठाकुर और प्रियंका ठाकुर ने राज्य के लिए वोट डालने से पहले मंडी में पूजा की.
कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा सिंह ने कहा कि हम जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. हम वीरभद्र सिंह के बिना चुनाव लड़ रहे हैं, यह शुरुआत में हमें कठिन लगा, लेकिन उनका आशीर्वाद हमारे साथ है. वहीं सीएम चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है वह हाई कमान डिसाइड करेगा.
पूर्व सीएम वीरभद्र और प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य ने कहा कि हम राज्य में सरकार बनाने जा रहे हैं. यह चुनाव किसी स्विंग स्टेट के बारे में नहीं मुद्दों पर हो रहा है. जयराम सरकार के साथ लोगों के विश्वास की कमी है. इस सरकार ने बीते चुनावों के दौरान किए गए अपने वादों को पूरा नहीं किया. उन्होंने हर बार सिर्फ दावा किया कि हम डबल इंजन के रूप में काम कर रहे हैं. यहां के लोग राष्ट्रीय मुद्दों पर नहीं, स्थानीय मुद्दों पर ही वोट डालेंगे. जनता केवल विकास के नाम पर वोट करेगी. ये सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष और नादौन सीट से प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खू सुबह 9 बजे सेरा के पास बूथ में अपना वोट डालेंगे. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और सुजानपुर से प्रत्याशी राजेंद्र राणा सुबह 8:30 बजे पटलादर में मतदान करेंगे.
बिलासपुर में वोट डालने के लिए लोग पहुंच चुके हैं. सुबह की सर्दी के बावजूद लोग वोट डालने के लिए वोटर्स लाइन में लगे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीट पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य में 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. प्रदेश में कुल 55 लाख 92 हजार 828 मतदाता हैं. वोटिंग के लिए प्रदेशभर में 7,884 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
जयराम ठाकुर ने आजतक से बात करते हुए कहा कि वो जीत के लिए आश्वस्त हैं. हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम करेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी डॉ. साधनी उनकी ताकत हैं. इस दौरान उनकी पत्नी ने कहा कि आज हमारे लिए बड़ा दिन है. हम लोग ईश्वर से प्रार्थना कर चुके हैं. राज्य में 50 फीसदी महिला वोटर हैं. उन्होंने सभी लोगों से वोट डालने की अपील भी की.
(इनपुट- कमलजीत)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिमाचल प्रदेश की जनता से लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने की अपील की है. पीएण मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस वोटिंग में भाग लेकर नया रिकॉर्ड बनाएं. इस दौरान उन्होंने पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवाओं को शुभकामनाएं भी दीं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की जनता से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पहले मतदान फिर कोई काम. ठाकुर ने लिखा, "देवभूमि हिमाचल की जनता प्रदेश के स्वर्णिम भविष्य के लिए आज मतदान करने जा रही है. सुशासन युक्त, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल को प्रगति पथ पर अनवरत आगे ले जायेगी. बढ़चढ़ कर लोकतंत्र के उत्सव के भागीदार बनें, औरों को भी प्रेरित करें, सही चुनें."
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समीरपुर के राजकीय प्रारंभिक स्कूल में अपना वोट डालेंगे.
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने परिवार सहित सुबह 10 बजे अपने पोलिंग बूथ विजयपुर में मतदान करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी वोटर्स से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की ही हिमाचल का विकास कर सकती है. अमित शाह ने ट्वीट किया, "एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में अग्रणी रख देवभूमि की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. हिमाचल के सभी मतदाताओं विशेषकर माताओं, बहनों व युवाओं से अपील करता हूं कि प्रदेश के सुनहरे कल के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार चुने."
सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से वोट करने की अपील भी की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "पहले मतदान, फिर जलपान. प्रिय प्रदेशवासियों आज मतदान का दिन है. हिमाचल के सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें. भारी संख्या में मतदान करें, आपका एक मत समृद्ध हिमाचल का निर्माण करेगा."
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में मतदान से पहले विक्टरी का साइन दिखाया. वह अपनी पत्नी के साथ बैठे हुए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के लोगों में जबरदस्त उत्साह है. जनता पीएम मोदी के हाथ मजबूत करेगी.
हिमाचल में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 56 लाख के करीब मतदाता प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुनेंगे. चुनाव आयोग ने खासी तैयारियों पर जोर दिया है ताकि मत प्रतिशत बढ़ाया जा सके. इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर वोटिंग की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 2022 का चुनाव लड़ने वाले 412 उम्मीदवारों में से 55 प्रतिशत (226) करोड़पति हैं. इस सूची में शिमला के चौपाल सीट से भाजपा उम्मीदवार बलवीर सिंह वर्मा 128 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ टॉप पर हैं. शिमला ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ रहे विक्रमादित्य सिंह कुल 101 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. विक्रमादित्य पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं.
भाजपा ने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने और 8 लाख नौकरियों का वादा किया है, जबकि कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और एक लाख रोजगार और 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड दिए जाने का वादा किया है. एक लाख रोजगार देने का वादा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से किया गया है.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के करीब 90 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा के 82 प्रतिशत उम्मीदवार हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक, AAP ने कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में से 67 पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिसमें 35 या 52 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार हैं. बसपा 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसके 25 प्रतिशत (यानी 13) उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि सीपीआई (एम) के 36 प्रतिशत (4) उम्मीदवार अमीरों की सूची में हैं. 45 निर्दलीय उम्मीदवार भी करोड़पति हैं. कांग्रेस के 61 उम्मीदवार और बीजेपी के 56 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
चुनाव आयोग ने वोटिंग के लिए खास तैयारी की हैं. उसने 15,256 फुट की ऊंचाई पर भी पोलिंग बूथ बनाए हैं. यहां के लाहौल स्पीति जिले के स्पीति क्षेत्र में ताशीगंग, काजा में सबसे ऊंचा बूथ स्थापित किया गया है, जहां 52 मतदाता वोट डालेंगे.
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार 412 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. इनमें से 24 उम्मीदवार महिलाएं हैं. इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में 19 महिला प्रत्याशी थीं. वहीं 2012 में 34 महिलाओं ने दावेदारी की थी.
चुनाव आयोग ने इस बार वोटिंग को लेकर खास तैयारियां की हैं और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया है. राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. ये 2012 के विधानसभा चुनावों में 73.5 प्रतिशत मतदान से ज्यादा था. हिमाचल प्रदेश में 80 साल से ज्यादा उम्र के 1,21,409 मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने तीन सहायक मतदान केंद्र भी बनाए हैं. कुल 7,884 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. इनमें से 789 बूथ संवेदनशील और 397 संवेदनशील हैं.
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होने जा रही है. प्रदेशभर में 7,884 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. राज्य में कुल 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. एक चरण में 68 सीटों पर हो रहे चुनाव में इस बार 412 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं. इसके अलावा, कुल 38 थर्ड जेंडर भी वोट डालेंगे.