गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव का माहौल है. ऐसे में नेताओं के बीच बयानबाजी दलगत हमलों से आगे बढ़कर फिल्मी डायलॉग तक पहुंचने लगी है. खासकर कांग्रेस नेता बीजेपी और मोदी सरकार की आलोचना में जुमलों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश पहुंचे कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक बार जीएसटी पर मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सबसे ज्यादा बोले जाने वाला शब्द ही चुन लिया. सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मित्रों' कहकर जनता को संबोधित करने की तुलना 'शोले' फिल्म के खलनायक गब्बर सिंह के मशहूर डायलॉग 'कितने आदमी थे' से की है.
रणदीप सुरजेवाला ने धर्मशाला में एक रैली के दौरान कहा, 'जब गब्बर सिंह ने बोला कि कितने आदमी थे तो लोग डर गए और अब जब मोदी जी 'मित्रों' कहते हैं तो लोग डर जाते हैं. क्योंकि वे नहीं जानते कि आगे क्या होने वाला है'.
इतना ही नहीं सुरजेवाला ने किसानों पर पड़ी जीएसटी की मार का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'खेती पर 18 प्रतिशत कर वसूला जाता है और 12 प्रतिशत कर कृषि उपकरणों पर लिया जा रहा है. किसान हमारा पेट भरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनको कर से छूट मिलनी चाहिए. इसीलिए राहुल जी ने 'गब्बर सिंह टैक्स' बताया'.
बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने जीएसटी से कारोबारियों को नुकसान पहुंचने का दावा करते हुए इसे गब्बर सिंह टैक्स कहा था. राहुल ने कहा था कि ये जीएसटी आपकी जेब से सब लूट लेगा.
जावेद अख़्तर