Poll of Polls: हरियाणा में फिर खट्टर सरकार, BJP को 63 सीटों का अनुमान

Haryana Exit Poll Result 2019: हरियाणा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,82, 825,70 है. हरियाणा की 90 सीटों पर कुल 1169 प्रत्याशी हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या 104 है. सभी 90 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही है.

Advertisement
Haryana Exit Poll Result 2019 हरियाणा में पोलिंग बूथ पर मतदाता (फोटो-ANI) Haryana Exit Poll Result 2019 हरियाणा में पोलिंग बूथ पर मतदाता (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

  • हरियाणा की 90 सीटों पर कुल 1169 प्रत्याशी हैं
  • हरियाणा में वोटर्स की संख्या 1,82, 825,70 है

ज्यादातर एग्जिट पोल में हरियाणा में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. यहां बीजेपी को औसतन 63 सीटें मिलने का अनुमान है. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. विधानसभा की कुल 90 सीटों में कांग्रेस को महज 16 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Advertisement

(हरियाणा विधानसभा चुनाव पर आजतक-एक्सिस माई इंडिया का सबसे बड़े सैंपल सर्वे के साथ सबसे सटीक एग्जिट पोल देखिए मंगलवार शाम सिर्फ आजतक और इंडिया टुडे पर. इस खबर में दिए गए आंकड़े दूसरे चैनलों के एग्जिट पोल के हैं.) 

रिपब्लिक-जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 52-63 और कांग्रेस को 15-19 सीटें मिल सकती हैं. दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी 5-9 सीटें हासिल कर सकती हैं. इनेलो की स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही और उसे 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. यहां अन्य पार्टियों को 7-9 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.

एबीपी के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी के खाते में 72 और कांग्रेस को 8 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 10 सीटें जा सकती हैं.

सीएनएन-न्यूज18 इप्सोस एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटों में 75 तक जीत सकती है. कांग्रेस के खाते में 15 और इनेलो को शून्य सीट मिलने का अनुमान है.

Advertisement

टाइम्स नाऊ ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 71 और कांग्रेस को 11 सीटें दी हैं. अन्य के खाते में 8 सीटें जाती दिख रही हैं. इसी तरह टीवी9-सिसेरो एग्जिट पोल में बीजेपी को 69 और कांग्रेस को 11 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 10 सीटें जाने का अनुमान है.

सोमवार को हुए मतदान

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुए. शाम तक बेहद सुस्त मतदान दर्ज किए गए. यहां 90 सीटों के लिए वोटिंग कराई गई. शाम 6 बजे तक 61.62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. हरियाणा में कुल 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. हरियाणा में कुल वोटर्स की संख्या 1,82,82,570 है.

हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के मतदान में बड़े हद तक मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच है. जाट प्रभुत्व वाली कुछ सीटों पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की ओर से चुनौती दी जा रही है. जेजेपी, इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) से अलग हुआ गुट है. जेजेपी की अगुवाई दुष्यंत चौटाला (31) कर रहे हैं, जिन्हें उनके परदादा देवीलाल के राजनीतिक विरासत के वास्तविक उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है.

हरियाणा में कुल वोटर और प्रत्याशी

हरियाणा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,82, 825,70 है. हरियाणा की 90 सीटों पर कुल 1169 प्रत्याशी हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या 104 है. सभी 90 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, जबकि बीएसपी 87 और इनेलो 81 सीटों पर चुनाव मैदान में है. भाकपा 4 और माकपा 7 सीटों पर लड़ रही है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 434 है. कुल 19,578 मतदान केंद्रों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement