Ambala Result: 4 सीटों में से 2 पर कांग्रेस की जीत, 2 पर खिला कमल

हरियाणा के अंबाला जिले की सभी 4 विधानसभा सीटों पर नतीजे घोषित हो गए हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी को उन दो सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है जिस पर 2014 में उसे जीत हासिल हुई थी. यहां कांग्रेस और बीजेपी, दोनों पार्टियों को 2-2 सीटों पर जीत हासिल हुई है. पिछले चुनावों में सभी चारों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था.

Advertisement
अंबाला में भाजपा को दो सीटों पर मिली हार (फाइल फोटो) अंबाला में भाजपा को दो सीटों पर मिली हार (फाइल फोटो)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

हरियाणा के अंबाला जिले की सभी 4 विधानसभा सीटों पर नतीजे घोषित हो गए हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी को उन दो सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है जिस पर 2014 में उसे जीत हासिल हुई थी. यहां कांग्रेस और बीजेपी, दोनों पार्टियों को 2-2 सीटों पर जीत हासिल हुई है. पिछले चुनावों में सभी चारों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था.

Advertisement

Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र-हरियाणा में शुरू हुई मतगणना, आज नतीजे

जिले के सभी चार सीटों के नतीजे

अंबाला कैंट

अंबाला कैंट से बीजेपी के अनिल विज ने जीत हासिल की है. उन्होंने 20165 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार चित्रा सरवारा को हरा दिया है.

अंबाला कैंट सीट पर पहली बार 1967 में कांग्रेस के डीआर आनंद चुनाव जीतकर विधायक बने थे. 2014 में बीजेपी के अनिल विज को जीत मिली थी, जो खट्टर सरकार में मंत्री हैं. 2014 के चुनाव में अंबाला कैंट सीट से 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे. अनिल विज ने 66555 वोट पाकर कांग्रेस के निर्मल सिंह को 15462 मतों से हराया था. कांग्रेस के निर्मल सिंह को 51143 और इनेलो के सूरज प्रकाश जिंदल को 5406 वोट मिले थे.

Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, मतगणना आज

Advertisement

अंबाला सिटी

अंबाला सिटी सीट से बीजेपी के असीम गोयल ने कांग्रेस के निर्मल सिंह मोहरा को 8952 वोटों से हरा दिया है. अंबाला सीट का गठन 977 में हुआ था. यहां से पहली बार जनता पार्टी के शिव प्रसाद चुनाव जीतकर विधायक बने.

यह सीट शुरू से ही बीजेपी का मजबूत गढ़ रहा है. 2014 में असीम गोयल को 60216, एचजेसीपीवी के विनोद शर्मा को 36964, कांग्रेस के हिमत सिंह 34658 और अकाली दल के बलविंदर सिंह को 22783 को वोट मिले थे.

Haryana Election Results 2019 Live Updates: खट्टर को मिलेगी गद्दी या हुड्डा की होगी वापसी, तय होगा आज

नारायणगढ़

नारायणगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस की शैली चौधरी ने बीजेपी के सुरेंद्र सिंह को 20600 वोटों से हरा दिया. अंबाला जिले में आने वाला यह विधानसभा क्षेत्र से 2014 में बीजेपी के नायाब सिंह ने 24361 मतों से जीत दर्ज कर विधायक बने. 2014 के विधानसभा चुनाव में 9 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी के नायाब सिंह को 55931, कांग्रेस के राम किशन को 31570, बसपा के राम सिंह कोरवा  30736 और इनेलो को जगमाल सिंह 16836 वोट मिले थे.

Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates: किस सीट पर कौन मारेगा बाजी, उपचुनाव के नतीजे आज

Advertisement

मुलाना सीट

मुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के वरुण चौधरी ने जीत हासिल की और बीजेपी के रणवीर सिंह को 1688 वोटों से हरा दिया है. 2014 के विधानसभा चुनाव में मुलाना सीट पर कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी की संतोष चौहान सरवन को 49970, इनेलो के राजबीर सिंह को 44321, कांग्रेस के वरुण चौधरी को  43915 और बसपा के करनैल सिंह को 12797 वोट मिले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement