सुरजेवाला समेत 16 विधायकों ने हरियाणा विधानसभा में नहीं पूछा एक भी सवाल: एडीआर

एडीआर और हरियाणा इलेक्शन वॉच के मुताबिक 91 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में 16 विधायकों ने कोई प्रश्न नहीं किया. इन विधायकों ने न तो राज्य के बारे में सवाल पूछा और न ही अपने निर्वाचन क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं के बारे में सवाल पूछने की जहमत उठाई. दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और बीजेपी प्रवक्ता कैप्टन अभिमन्यु के नाम भी शामिल हैं.

Advertisement
रणदीप सिंह सुरजेवाला रणदीप सिंह सुरजेवाला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

  • हरियाणा विधानसभा में सबसे ज्यादा सवाल कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने पूछे
  • बीजेपी प्रवक्ता कैप्टन अभिमन्यु ने भी हरियाणा विधानसभा में नहीं पूछा सवाल

जनता चुनाव में वोट देकर नेताओं को इस उम्मीद से विधानसभा भेजती है कि वो वहां पर उनकी आवाज बनेंगे और उनकी समस्याओं को उठाएंगे. साथ ही जनता के हित में सरकार से सवाल-जवाब करेंगे. हालांकि कुछ जनप्रतिनिधि ऐसे भी हैं, जिनको जनता चुनकर विधानसभा तो भेज देती है, लेकिन वो न तो जनता की आवाज उठाते हैं और न ही सरकार से सवाल पूछते हैं.

Advertisement

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और हरियाणा इलेक्शन वॉच (एचईडब्ल्यू) ने 13वीं विधानसभा के विधायकों के प्रदर्शन को लेकर रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक 91 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में से सिर्फ 75 विधायकों ने ही सदन में सवाल पूछे, जबकि 16 विधायकों ने कोई प्रश्न नहीं किया.

इन विधायकों ने न तो राज्य के बारे में सवाल पूछा और न ही अपने निर्वाचन क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं के बारे में सवाल पूछने की जहमत उठाई. दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और बीजेपी प्रवक्ता कैप्टन अभिमन्यु के नाम भी शामिल हैं.

एडीआर और एचईडब्ल्यू की यह रिपोर्ट उस समय आई है, जब हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाना है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच साल में हरियाणा विधानसभा में कुल 174 विधेयकों में से 170 पारित हुए. यह आकंड़ा हरियाणा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बहुमत और विपक्ष के बिखरे होने को उजागर करता है.

Advertisement

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने पूछे 225 सवाल

चुनाव वॉच डॉग्स यानी एडीआर और एचईडब्ल्यू के मुताबिक 91 सदस्यीय सदन में से सिर्फ 75 विधायकों ने ही सवाल पूछे, जबकि 16 विधायक सदन में पांच साल तक चुप्पी साधे रहे. अगर सवाल पूछने को विधायकों के प्रदर्शन का पैमाना माना जाए, तो कांग्रेस की तोशाम निर्वाचन क्षेत्र की विधायक किरण चौधरी शीर्ष पर रहीं. उन्होंने अपने इस कार्यकाल में सदन में 225 सवाल पूछे.

किरण चौधरी के बाद दूसरे नंबर पर डबवाली से इंडियन नेशनल लोकदल की विधायक नैना सिंह चौटाला है. सदन में सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले शीर्ष 10 नेताओं की सूची में सत्तारूढ़ बीजेपी की सिर्फ एक विधायक प्रेम लता का नाम ही शामिल हैं.  एडीआर का नेतृत्व कर रहे सेवानिवृत्त मेजर जनरल अनिल वर्मा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ये विधायक सवाल पूछने के लिए उत्सुक क्यों नहीं हैं. हालांकि कई मामलों में हरियाणा खुशहाल प्रदेश नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement