गुजरात के चुनावी संग्राम में बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक रूख जारी रखा है. एक तरफ बीजेपी कांग्रेस के कर्फ्यू राज से लेकर नेहरू के कश्मीर कांड का जिक्र कर रही है, दूसरी ओर गुजरात के हर हिस्से में गौरव यात्रा के जरिए अलग-अलग वोटबैंक को जोड़ने की कोशिश कर रही है. ऐसी ही दो गौरव यात्रा गुरुवार को भी शुरू हुई जो गुजरात में जनजातीय क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली है. देखें ये रिपोर्ट.
BJP continues its aggressive stand against Congress in Gujarat election preparations. On one hand, BJP is referring to Congress's curfew raj to Nehru's Kashmir incident, on the other hand it is trying to connect different vote banks in every part of Gujarat through Gaurav Yatra. Watch this report.