गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरा दमखम दिखा रही है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं, बड़े वादे कर रहे हैं और जनता के बीच आम आदमी पार्टी के लिए माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को वे गुजरात के भावनगर पहुंचे थे. वहां पर उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंचे. रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा और लोगों को बड़े वादों का सपना दिखाया.
गुजरात में बदलाव की आंधी- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महाराजा कृष्ण कुमार जी को मैं नमन करता हूं. वो गजब के सच्चे देशभक्त थे. 1947 में देश आजाद होने के बाद जब सरदार पटेल पूरे देश को एक करने के लिए एक-एक राजा के पास गए और उनसे कहे कि आप भारत में जुड़ जाइए, तो तब सबसे पहले अपनी रियासत को भारत के साथ जोड़ने वाले महाराजा कृष्ण कुमार थे. हम लोग भारत सरकार से अपील करते हैं कि आजादी के 75वें साल में इतने बड़े सच्चे देशभक्त कृष्ण कुमार को भारत रत्न दिया जाना चाहिए. इससे भारत रत्न का मान बढ़ेगा. हम जितनी बार गुजरात आते हैं, हमें हर बार गुजरात के लोगों से बहुत प्यार मिलता है. आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो गुजरात की जनता के प्यार और विश्वास को मैं टूटने नहीं दूंगा. आपसे किया गया एक-एक वादा पूरा करूंगा. यह मेरा वचन है. इस समय पूरा गुजरात बदलाव चाह रहा है. पूरे गुजरात में इस समय बदलाव की आंधी चल रही है. पूरे गुजरात के अंदर कुछ अजीब हो रहा है. देवी की कृपा हो रही है और भगवान की झाड़ू चल रही है. सबको गुजरात में परिवर्तन चाहिए. लोग भाजपा से अब थक गए हैं.
'आंदोलन करने वालों को बीजेपी ने जेल में डाला'
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसी आईबी की एक रिपोर्ट आई है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. गुजरात की जनता का बदलाव का सपना पूरा होने जा रहा है. लेकिन जीत थोड़ी किनारे पर है. आम आदमी पार्टी की 92-93 सीट आ रही है और अभी एक जोरदार धक्का लगाना पड़ेगा. सिर्फ 92-92 सीट से काम नहीं चलेगा. नहीं तो ये सरकार तोड़ देंगे, ये लोग बड़े बदमाश हैं. इतना जोरदार धक्का लगाओ कि आम आदमी पार्टी की कम से कम 150 सीट आनी चाहिए. तब स्थिर व मजबूत सरकार बनेगी और हम अपने सारे वादे पूरे करेंगे. 8 दिसंबर को वोटों की गिनती है और एक सप्ताह बाद 15 दिसंबर को सरकार बन जाएगी. पिछले 27 साल में इतने लोगों ने आंदोलन किए हैं, उन आंदोलनकारियों के खिलाफ इन्होंने झूठे पर्चे कर दिए. पाटीदार आंदोलन हुआ, तो बच्चों और युवाओं को पकड़कर उन्हें झूठे केस बनाकर जेल में डाल दिया और वे अभी तक जेल में सड़ रहे हैं. किसान आंदोलन हुआ. किसानों को पकड़कर उनको जेल में डाल दिया और उन पर झूठे केस चल रहे हैं. अभी मालधारी आंदोलन चल रहा था. उन पर झूठे केस कर दिए. ठाकुर आंदोलन हुआ, पुलिस पे-ग्रेड का आंदोलन हुआ. क्षत्रीय समाज का आंदोलन हुआ, उन पर इन्होंने झूठे केस कर दिए. दलित, आदिवसी, आशा वकर्स, आंगनबाड़ी, बीसी और पूर्व सर्विस मैन समेत कई कर्मचारियों का आंदोलन हुआ. 15 दिसंबर को आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और 31 दिसंबर तक सारे झूठे केस वापस ले लिए जाएंगे और उनको अपने घर भेज दिया जाएगा.
'हलक में हाथ डाल कर सारा पैसा बाहर निकालेंगे'
केजरीवाल ने कहा कि हम गुजरात से भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. गुजरात में बहुत भ्रष्टाचार है. ये लोग कहते हैं कि गुजरात घाटे में चल रहा है. सारा पैसा कहां गया? इनकी पार्टी का एक विधायक के पास चुनाव लड़के दौरान सिर्फ 4 एकड़ जमीन थी और पांच साल बाद उसके पास एक हजार एकड़ जमीन है. इन लोगों ने गुजरात को लूट लिया. गुजरात सरकार 2.50 लाख करोड़ रुपए हर साल खर्च करती है. यह सारा पैसा गुजरात की जनता का है. हर चीज पर इन्होंने टैक्स लगा दिया है. सरकार के पास अरबों-खरबों रुपए हैं. पिछले 27 साल में इन्होंने स्कूल, अस्पताल, सड़क नहीं बनवाया. सारा पैसा ये लोग खा गए. हमारी सरकार बनेगी, इनसे सारा पैसा निकलवाएंगे. इनके हलक में हाथ डाल कर सारा पैसा बाहर निकालेंगे. इनको छोड़ेंगे. पहली बार गुजरात को भ्रष्टाचार मुक्त शासन मिलेगा. हमारा मुख्यमंत्री, कोई मंत्री या विधायक भ्रष्टाचार नहीं करेगा. अगर हमारा कोई आदमी भ्रष्टाचार करेगा, तो सीधा जेल जाएगा. थोड़े दिन पहले पंजाब में हमारी सरकार का एक मंत्री कुछ गड़बड़ कर रहा था.
इसके बारे में मीडिया और विपक्ष को नहीं पता था. सीएम भगवंत मान ने जांच कराई और उसको जेल भेज दिया. आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है और दिल्ली व पंजाब में हमारी कट्टर ईमानदार सरकार है. यहां सरकारी दफ्तरों में कोई काम करवाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है, लेकिन 15 दिसंबर के बाद किसी को एक पैसे की रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी. दिल्ली की तरह गुजरात में भी ऐसी व्यवस्था करेंगे कि किसी को सरकारी दफ्तर जाना नहीं पड़ेगा. सरकारी अफसर आपके घर आएगा और आपका काम करके जाएगा. भ्रष्टाचार खत्म होने से खूब पैसा बचेगा और सरकार घाटे में नहीं चलेगी. उस पैसे से हम आपकी बिजली फ्री कर देंगे. दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात में भी एक मार्च से बिजली का बिल जीरो आया करेगा और पुराना बिजली का बिल माफ कर देंगे. ये लोग मुझे खूब गालियां देते हैं कि केजरीवाल फ्री बिजली क्यों दे रहा है. इस महंगाई के जमाने में गरीब जनता को थोड़ी सी राहत दे दी, तो कौन सा बुरा कर दिया. गुजरात के सीएम को 5 हजार और मंत्रियों को 4-4 हजार यूनिट बिजली फ्री मिलती है.
'गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार चाहिए, तो उनके पास चले जाना'
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 18 साल से उपर की हर महिला को हर महीने एक-एक हजार रुपए देंगे. दिल्ली में हमने सरकारी स्कूलों को बहुत शानदार बना दिए. उसमें गरीबों और अमीरों के बच्चे एक साथ बैठ कर पढ़ते हैं और अब रिक्शेवाले और मजदूर का बच्चा इंजीनियर, डॉक्टर और वकील बन रहा है. दिल्ली की तरह ही हम पूरे गुजरात के अंदर शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे. दिल्ली में हमने शानदार सरकारी अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बना दिए और सारा इलाज मुफ्त कर दिया. दिल्ली की तरह गुजरात में भी शानदार सरकारी अस्पताल और 20 हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे और हर गुजराती का पूरा इलाज मुफ्त होगा. मुझे राजनीति, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी करनी नहीं आती है. मैं पढ़ा-लिखा आदमी हूं, मुझे स्कूल-अस्पताल, सड़कें बनानी आती है. आपको गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार चाहिए, तो उनके पास चले जाना. उनको 27 साल हो गए और 5 भी ऐसे ही निकल जाएंगे.
'जब तक नौकरी नहीं बेरोजगारी भत्ता दूंगा'
अगर स्कूल, अस्पताल और सड़कें बनवानी है, मेरे पास आ जाना. केंद्र सरकार का एक सर्वे आया है कि सबसे ज्यादा महंगाई कहां है. उसमें पता चला है कि सबसे कम महंगाई दिल्ली में है और सबसे ज्यादा महंगाई गुजरात में है. गुजरात में दिल्ली से दोगुनी महंगाई है. क्योंकि गुजरात में बहुत भ्रष्टाचार है. आप ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी को वोट देंगे, तो जैसे दिल्ली में चीजें सस्ती कर दी, वैसे ही गुजरात में भी सारी चीजें सस्ती कर देंगे. गुजरात में चुनाव का समय चल रहा है और इनके बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं. इनके बड़े-बड़े नेता गुजरात में आकर कहते हैं कि 30 हजार करोड़ रुपए का पैकेज दे दिया. मेरे पास 30 हजार करोड़ रुपए नहीं है. मैं आपको पैकेज नहीं दे सकता. लेकिन मैं यह यकीन दिलाता हूं कि हम जीत गए तो मैं आपके परिवार को हर महीने 30 हजार रुपए का फायदा करा दूंगा. आपके बच्चों को मुफ्त व विश्वस्तरीय शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा दूंगा, बिजली मुफ्त कर दूंगा और बेरोजगार युवा के लिए रोजगार का इंतजाम कर दूंगा. जब तक उसको रोजगार नहीं मिलता है, तब तक उसको 3-3 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दूंगा.
'जिसके नारे लगाने हैं लगाओ, नौकरी मैं दूंगा'
ये हमारे बच्चों को निकम्मा और नाकाबिल कहते हैं. इस बार आप सभी इनको बता देना कि इनके बच्चे निकम्मे हैं या हमारे बच्चे निकम्मे हैं. दिल्ली में मैंने 12 लाख युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम किया है. पंजाब में हमारी अभी अभी सरकार बनी है. हमारी सरकार ने केवल 7 महीने के अंदर ही 20 हजार नई सरकारी नौकरियां निकाली हैं. गुजरात में हम 10 लाख सरकारी नौकरी निकालेंगे. अभी कुछ दिन पहले मैं बड़ोदरा गया था. वहां कुछ लड़के मोदी-मोदी चिल्ला रहे थे. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप जिसके नारे लगाना है, लगाओ, लेकिन जीतने के बाद आपको नौकरी तो मै ही दूंगा. आप वोट चाहे किसी को दो, लेकिन सरकार बनने के बाद मैं ही बिजली फ्री करूंगा.
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही गुजरात में एक और पेपर लीक हो गया. चुनाव का समय है, तब भी इनसे पेपर नहीं होते हैं. इनकी नीयत बहुत ज्यादा खराब है. पेपर इसलिए लीक होते हैं, क्योंकि इनके बड़े-बड़े नेता इसमें शामिल हैं. हम 2015 के बाद जितने पेपर लीक हुए हैं, उनकी दोबारा जांच कराएंगे और इनके जितने बड़े-बड़े नेता इसमें शामिल हैं, सबको 10 साल के लिए जेल भेजेंगे. हमारी सरकार एक साल के अंदर सारे पेपर करा देगी और पेपर लीक हुआ, तो दोषी को 10 साल के लिए जेल भेजेंगे. दिल्ली और पंजाब में एक भी पेपर लीक नहीं होता है, गुजरात में क्यों लीक होते हैं? क्योंकि इनकी नीयत खराब है. पंजाब में ‘आप’’ की सरकार 5 फसलों को एमएसपी देती है. गुजरात में भी गेहूं, धान, कपास, मूंगफली और चना पर एमएसपी देंगे.
अगर मार्केट में पूरा दाम नहीं मिलता है, तो किसान सरकार को बेच सकेंगे और सरकार एमएसपी पर फसल खरीदेगी. इसके बाद एक-एक कर सारी फसलों को एमएसपी पर लेकर आएंगे. अगले साल अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. हमारी सरकार बनने पर हम सबको अयोध्या जी ले जाकर रामलला के दर्शन कराएंगे. दिल्ली में हम लोगों को अयोध्या जी के दर्शन कराते हैं और सारा पैसा सरकार देती है. ये लोग मुझे बहुत गालियां देते हैं कि केजरीवाल फ्री क्यों देता है? इस देश में पैदा होने वाले हर बच्चे को अच्छी शिक्षा, हर व्यक्ति को अच्छा इलाज और हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मिलनी चाहिए. यह राष्ट्र निर्माण का काम है. ये मेरा इसलिए विरोध करते हैं, क्योंकि इनको डर लगता है कि केजरीवाल ने स्कूल, अस्पताल बनाने चालू कर दिए और फ्री बिजली देनी चालू कर दी, तो इनके लूटने के लिए पैसा नहीं बचेगा. अगर कोई नेता कहे इसको फ्री की रेवड़ी कहे, तो समझ लेना कि उसकी नीयत खराब है. वो नेता पैसे लूटना चाहता है.
'हमारे पास चुनाव लड़ने के पैसे नहीं'
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में बदलाव की आंधी चल रही है. इस बार सबकुछ पलट दो. ये डबल इंजन की सरकार कहते हैं. इस बार गुजरात को डबल इंजन नहीं चाहिए, नया इंजन चाहिए. यह डबल इंजन पुराना हो गया है. दोनों इंजन 40-50 साल पुराने हैं. इस बार नई पार्टी, नए चेहरे, नया विचार, नई उर्जा, नया सबेरा लाओ. नई पार्टी को प्रयोग करके देखो. एक बार प्रयोग करने में कुछ नहीं जाता. एक मौका मांगने आया हूं. इन लोगों को आपने 70 साल दे दिए. एक मौका केजरीवाल को देकर देखिए. अगर मैं काम न करूं, तो अगली बार वोट मत देना. केंद्र सरकार के आईबी की रिपोर्ट में लिखा है कि कांग्रेस की 10 से भी कम सीट आ रही है और चुनाव बाद ये भी भाजपा में चले जाएंगे. कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बेकार मत करना. इस बार गुजरात में बहुत बड़ा बदलाव आ रहा है. सभी लोग इस बदलाव का हिस्सा बनें. हमारे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं.
सात साल से दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं. अभी तक मेरे पास भी 100-200 करोड़ रुपए हो जाने चाहिए, लेकिन मेरा बैंक अकाउंट खाली है. हमारे पास पैसा नहीं है, यह चुनाव आपको अपने बच्चों के लिए लड़ना होगा. मैं गारंटी देता हूं कि ‘‘आप’’ की सरकार बनेगी, तो हम बिजली मुफ्त करेंगे, अच्छे अस्पताल-स्कूल बनाएंगे. हर महिला को एक-एक हजार, बेरोजगारों को रोजगार, किसानों को फसल पर एमएसपी देंगे. गुजरात की जनता से केवल दो वचन चाहिए. पहला, यहां से निकलने के बाद हर आदमी फोन निकाल कर अपने वाट्सएप पर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को मैसेज करिए कि इस बार बदलाव के लिए मैं आम आदमी पार्टी को वोट दे रहा हूं, आप भी ‘‘आप’’ को वोट दो. दूसरा, अपनी गली-मोहल्ले में जाकर 100-100 वोट आम आदमी पार्टी के लिए तैयार करने हैं.
खासकर कांग्रेस और भाजपा वालों को आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए तैयार करना है. उनके साथ बैठकर समझाना कि कांग्रेस और भाजपा से क्या मिला. एक मौका केजरीवाल को भी देकर देखते हैं. बहुत सारे भाजपा वाले अंदर ही अंदर चाह रहे हैं कि इस बार भाजपा हारे. सभी भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि जो लोग भी भाजपा को हराना चाहते हैं, आप भाजपा में रह कर ही भाजपा को हराने का काम करें
पंकज जैन