गुजरात: कडी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार की जीत

मेहसाणा जिले का कडी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गुजरात विधानसभा की सीट नंबर 24 है. ये विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. मेहसाणा जिले में कुल सात विधानसभा- खेरालू, उंझा, विसनगर, बेचराजी, कडी, मेहसाणा और वीजापुर शामिल है, जिसमें एक सीट आरक्षित और 6 सीटें अनारक्षित हैं.

Advertisement
कडी कडी

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

गुजरात की कडी विधानसभा सीट से बीजेपी के करशनभाई पुंजाभाई सोलंकी जीते. उन्हें चुनाव में 96651 वोट हासिल हुए. उन्होंने कांग्रेस के चावडा रमेशभाई मगनभाई को 7746 वोटों से हराया. जनता ने कांग्रेस उम्मीदवार को 88905 वोट दिए.

2012 में कांग्रेस के चावडा रमेशभाई मगनभाई इस सीट पर जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के हितू कनोडिया को 1217 वोटों से हराया था.

Advertisement
गुजरात - कडी
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
करशनभाई पुंजाभाई सोलंकी भारतीय जनता पार्टी 96651
चावडा रमेशभाई मगनभाई इंडियन नेशनल कांग्रेस 88905
परमार आरतीबेन अश्वीनकुमार बहुजन समाज पार्टी 1055
विजयकुमार लालजीभाई वाधेला निर्दलीय 998
चावडा लक्ष्मीचंद पूंजाभाई निर्दलीय 645
राठोड कुसुमबेन सुरेशकुमार निर्दलीय 589
मयुरदेव सोमदेव रोय बहुजन मुक्ति पार्टी 545
चमार मीनाबेन सवाभाई निर्दलीय 371
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 2657

वहीं साल 2007 में यहां कमल खिला था और बीजेपी के नितिन कुमार पटेल ने कांग्रेस के ठाकोर बलदेवजी को 1327 वोटों से पराजित किया था. इससे पहले 2002 में कांग्रेस पार्टी को जीत मिली थी, लेकिन यहां 1990-98 तक बीजेपी के नितिन रतिलाल पटेल विधायक बने रहे.

मेहसाणा जिले का कडी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गुजरात विधानसभा की सीट नंबर 24 है. ये विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. मेहसाणा जिले में कुल सात विधानसभा- खेरालू, उंझा, विसनगर, बेचराजी, कडी, मेहसाणा और वीजापुर शामिल है, जिसमें एक सीट आरक्षित और 6 सीटें अनारक्षित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement