गुजरात में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे थे 'गब्बर' और 'ठाकुर', उठा ले गई पुलिस

मंगलवार को गुजरात के सूरत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) के खिलाफ रैली निकाली. इसमें कांग्रेस कार्यकर्ता शोले के गब्बर और ठाकुर की ड्रेस में नजर आए. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से GST को गब्बर सिंह टैक्स करार देने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह रैली सामने आई है.

Advertisement
शोले के ठाकुर की पोशाक में कांग्रेस कार्यकर्ता शोले के ठाकुर की पोशाक में कांग्रेस कार्यकर्ता

राम कृष्ण

  • सूरत,
  • 28 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी घमासान के बीच मंगलवार को सड़कों पर शोले फिल्म का नजरा देखने को मिला. हालांकि इस फिल्म में गब्बर सिंह का रोल अमजद खान नहीं, बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ता निभा रहे थे. इसमें ठाकुर बलदेव सिंह भी नजर आए, लेकिन यह किरदार संजीव कुमार की बजाय कांग्रेस कार्यकर्ता ही निभा रहे थे. इतना ही नहीं, इसमें भारी संख्या में लोग भी शामिल रहे.

Advertisement

दरअसल, मंगलवार को गुजरात के सूरत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) के खिलाफ रैली निकाली. इसमें कांग्रेस कार्यकर्ता शोले के गब्बर और ठाकुर की पोशाक में नजर आए. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से GST को गब्बर सिंह टैक्स करार देने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह रैली सामने आई है.

हालांकि इस रैली के लिए इजाजत नहीं गई थी, जिसके चलते पुलिस ने इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. सलाबतपुरा के इंस्पेक्टर वीजे चौधरी ने बताया कि कांग्रेस कर्ताओं ने बिना अनुमति के रैली निकाली और एयर गन्स का इस्तेमाल किया. इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था. इस बीच उन्होंने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स करार दिया था.

Advertisement

कांग्रेस का कहना है कि नोटबंदी और जीएसटी से व्यापारियों और किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पिछले महीने गांधीनगर में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने जीएसटी को सरल बनाने की भी मांग की थी. उन्होंने कहा था कि मोदी का जीएसटी वो जीएसटी नहीं, जिसकी जरूरत थी, बल्कि यह गब्बर सिंह टैक्स है.

उन्होंने कहा कि पांच स्लैब वाला टैक्स गब्बर सिंह टैक्स है, जबकि एक स्लैब वाला टैक्स जीएसटी है. वहीं, हाल ही में केंद्र सरकार ने रोजमर्रा की वस्तुओं से जीएसटी की दर को कम किया है. इसके बाद कांग्रेस का कहना था कि मोदी सरकार ने कांग्रेस के दबाव में आकर जीएसटी की दरों को कम किया है. मालूम हो कि अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले में अमजद खान ने गब्बर सिंह और संजीव कुमार ने पुलिस अधिकारी ठाकुर बलदेव सिंह का किरदार निभाया था, जिसकी कांग्रेस कार्यकर्ता नकल कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement