दिल्ली (Delhi Elections 2020) विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को कांग्रेस ने अपने शेष 5 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में ओखला से परवेज हाशमी को टिकट दिया जो पूर्व सांसद हैं.
कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव में 70 में से 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. जबकि 4 सीटों पर उसकी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लिए छोड़ दिया.
विकासपुरी से मुकेश को टिकट
कांग्रेस की ओर से जारी तीसरी लिस्ट में ओखला से परवेज हाशमी, मेहरौली से मोहिंदर चौधरी, बिजवासन से परवीन राणा, विकासपुरी से मुकेश शर्मा और मादीपुर से जय प्रकाश पंवार को टिकट दिया गया है. इन पांच प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस ने सभी 70 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.
इससे एक दिन पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 7 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. कांग्रेस ने दिल्ली की वीवीआईपी सीट नई दिल्ली से रोमेश सभरवाल को टिकट दिया है. जहां उनका मुकाबला दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से होगा.
इसके अलावा कांग्रेस ने तिलक नगर से रमिंद्र सिंह बमराह, राजिंदर नगर से रॉकी टूसिड, बदरपुर से प्रमोद कुमार यादव, कोंडली से अमरीश गौतम, घोंडा से भीष्म शर्मा, करावल नगर से अरविंद सिंह को टिकट दिया.
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक 61 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी. शेष 5 सीटों का ऐलान आज किया गया. कांग्रेस पार्टी ने इससे पहले 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतरने वाले रोमेश सभरवाल 40 साल से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं और नई दिल्ली से हमेशा टिकट मांगते रहे हैं. वह कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन के प्रतिद्वंदी रहे हैं. उन्होंने अपना करियर एनएसयूआई से शुरू किया था.
aajtak.in