Delhi Election: केजरीवाल के लिए प्रचार करने उतरे पत्नी-बेटा और बेटी, मांग रहे वोट

नई दिल्ली विधानसभा सीट के अंसारी नगर में सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटी हर्षिता और बेटे पुलकित घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं.

Advertisement
नई दिल्ली सीट पर प्रचार करते सुनीता, हर्षिता और पुलकित केजरीवाल (फोटो-आजतक) नई दिल्ली सीट पर प्रचार करते सुनीता, हर्षिता और पुलकित केजरीवाल (फोटो-आजतक)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

  • केजरीवाल के लिए प्रचार कर रहे बेटा-बेटी और पत्नी
  • नई दिल्ली विधानसभा में घर-घर जाकर मांग रहे वोट
  • तीसरी बार नई दिल्ली से लड़ रहे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के लिए प्रचार करने रविवार को उनकी पत्नी, बेटे और बेटी मैदान में उतरे. दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान है.

Advertisement

बेटा-बेटी और पत्नी कर रहे केजरीवाल के लिए प्रचार

नई दिल्ली विधानसभा सीट के अंसारी नगर में सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटी हर्षिता केजरीवाल और बेटे पुलकित केजरीवाल घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं. दिल्ली के सीएम केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल आईआईटी से पढ़ी हुई हैं. इसके अलावा पुलकित भी आईआईटी के छात्र हैं. जबकि पत्नी सुनीता केजरीवाल आईआरएस अधिकारी हैं. लेकिन नौकरी से उन्होंने VRS ले लिया है.

नई दिल्ली विधानसभा सीट से तीसरी बार मैदान में

अरविंद केजरीवाल तीसरी बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल 2013 से ही इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 2013 में अरविंद केजरीवाल ने इसी सीट से दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को लगभग 26 हजार वोटों से हराया था.

Advertisement

2015 में अरविंद केजरीवाल एक बार फिर इस सीट से उतरे. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी की नूपुर शर्मा से हुआ. AAP उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने नूपुर शर्मा को 32 हजार वोटों से शिकस्त दी थी. अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से इस सीट से अपनी दावेदारी पेश की है.

केजरीवाल की 10 गारंटी स्कीम

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए 10 गारंटी घोषणा की है. उनकी इस गारंटी में बिजली, परिवहन, कच्ची कॉलोनियों का पक्कीकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी योजनाएं शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement