बिहार चुनाव 2020 चल रहा है. बिहार के मुख्यमंत्रियों की बात करें तो इस फेहरिस्त में कई नाम ऐसे हैं, जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर अपने संघर्षों से पूरा किया. बावजूद इसके उनकी सादगी नहीं गई. कर्पूरी ठाकुर जो बिहार सीएम का एक टर्म गुजार चुके थे, लेकिन उनका फटा कुर्ता देख चंद्रशेखर ने उनके लिए चंदा जुटाया और उन्हें कुछ नए कुर्ते खरीदने की सलाह दी थी. इतना ही नहीं, ये कर्पूरी ठाकुर उधार का कोट लेकर विदेश यात्रा पर गए थे क्योंकि उनके पास खुद का कोई कोट था ही नहीं.