Wazirganj Election Results 2020: 'हाथ' से फिसला वजीरगंज, BJP ने किया कब्जा

Wazirganj Election Results, Atri Vidhan Sabha seat Counting 2020: गया जिले की वजीरगंज विधानसभा सीट को बीजेपी ने कांग्रेस से छीन लिया है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस कैंडिडेट शशि शेखर सिंह को 22430 वोटों से मात दी है. 

Advertisement
बीजेपी ने कांग्रेस से छीनीं वजीरगंज सीट (फोटो- पीटीआई) बीजेपी ने कांग्रेस से छीनीं वजीरगंज सीट (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • गया,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

गया जिले की वजीरगंज विधानसभा सीट को बीजेपी ने कांग्रेस से छीन लिया है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस कैंडिडेट शशि शेखर सिंह को 22430 वोटों से मात दी है. 

इस चुनाव में बीजेपी के बीरेंद्र सिंह को 70713 को वोट मिले, जबकि कांग्रेस के शशि शेखर सिंह को 48283 वोट मिले. वजीरगंज विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ था. इस दौरान 48.4 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे.

Advertisement

बता दें कि 2008 में वजूद में आई इस सीट पर 2010 में पहला चुनाव हुआ था, जिसमें बीजेपी के बीरेंद्र सिंह जीते थे, लेकिन 2015 के चुनाव में कांग्रेस के अवधेश कुमार सिंह ने उनको पटखनी दी थी.

कौन-कौन थे मैदान में?
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी- श्रीधर प्रसाद
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)- राजीव कुमार
शिवसेना- मृत्युंजय कुमार सिंह
कांग्रेस- शशि शेखर सिंह
भारतीय जनता पार्टी- बीरेंद्र सिंह

देखें: आजतक LIVE TV

कब हुआ था चुनाव? 
पहला चरण – 28 अक्टूबर
नतीजा – 10 नवंबर

वजीरगंज विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास
वजीरगंज विधानसभा सीट 2008 में वजूद में आई थी. वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में गया नगर निगम का वार्ड नंबर 32 से 37 और मानपुर व वजीरगंज प्रखंड शामिल है. इस सीट पर पहला चुनाव 2010 में हुआ था, जिसमें बीजेपी के वीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस के अवधेश कुमार सिंह को मात दी थी.

Advertisement

सामाजिक तानाबाना
वजीरगंज में कुल मतदाता 280347 है. जिसमें पुरूष मतदाता की संख्या 52 प्रतिशत है. वहीं, महिला मतदाता की संख्या 47 प्रतिशत है. 2011 के जनगणना के मुताबिक, इस सीट पर अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या 30 फीसदी से अधिक है. 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर करीब 60 फीसदी मतदान हुआ था.

2015 के चुनावी नतीजे
2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अवधेश कुमार सिंह ने बीजेपी के वीरेंद्र सिंह को करीब 13 हजार वोटों से शिकस्त दी थी. अवधेश कुमार सिंह को करीब 80 हजार वोट मिले थे, जबकि वीरेंद्र सिंह को करीब 67 हजार वोट मिले थे. इस सीट पर करीब 6 हजार लोगों ने नोटा का बटन दबाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement