Sultanganj Election Result: सुल्तानगंज में जेडीयू के ललित कुमार जीते, कांग्रेस के ललन कुमार को दी मात

Sultanganj Election Result 2020 सुल्तानगंज में वोटों की गिनती जारी है. सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां से कांग्रेस के ललन कुमार और जेडीयू के ललित नारायण मंडल प्रत्याशी हैं.

Advertisement
Sultanganj Election Result 2020 Sultanganj Election Result 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • सुल्तानगंज सीट भागलपुर जिले के अंतर्गत आती
  • जेडीयू के ललित कुमार ने हासिल की जीत
  • कांग्रेस के ललन कुमार को मिली मात

बिहार की सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर जेडीयू के ललित कुमार मंडल को जीत मिली है. उन्होंने कांग्रेस के ललन कुमार को मात दी है. ललित कुमार को 10 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली. 

चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक, ललित कुमार मंडल को 72823 वोट मिले. वहीं ललन कुमार के खाते में 61258 वोट पड़े. सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर 13 उम्मीदवार मैदान में थे. इससे पहले 2015 के चुनाव में भी जेडीयू को जीत मिली थी. तब सुबोध रॉय जीतने में सफल रहे थे.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

सुल्तानगंज सीट 1951 में अस्तित्व में आई. यहां पर अब तक हुए 17 चुनावों में ज्यादातर कांग्रेस को ही जीत मिली है, लेकिन हाल के चुनावी नतीजों को देखें तो जेडीयू ही हावी रही है. पिछले 4 चुनावों से वो यहां पर जीतती आ रही है. सुल्तानगंज में कांग्रेस को 8 बार जीत मिली है तो 4 बार जेडीयू ने बाजी मारी है. पिछले दो चुनावों से जेडीयू के सुबोध रॉय ने जीत हासिल की है. 2010 के चुनाव में उन्होंने आरजेडी के राम अवतार मंडल को हराया था. वहीं 2015 के चुनाव में उन्होंने आरएलएसपी के हिमांशु प्रसाद को हराया था. कांग्रेस को 1985 के बाद से यहां पर जीत नहीं मिली है.

देखें- आजतक LIVE TV

2015 का जनादेश

2015 के चुनाव में सुल्तानगंज में 3,09,131 मतदाता थे. इसमें से 53.29 फीसदी पुरुष और 46.71 महिला वोटर्स थीं. सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर 1,54,740 लोगों ने वोट डाला था. यानी यहां पर 50 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में जेडीयू के सुबोध रॉय ने आरएलएसपी के हिमांशु प्रसाद को मात दी थी. सुबोध रॉय को 63,345 (40.94 फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं हिमांशु प्रसाद को 49,312 (31.87 फीसदी) वोट मिले थे. सुबोध रॉय ने हिमांशु प्रसाद को 13 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

सुल्तानगंज बिहार के भागलपुर जिले के अंतर्गत आता है. यह गंगा नदी के तट पर बसा हुआ है. यहां बाबा अजगबीनाथ का विश्वप्रसिद्ध प्राचीन मंदिर है. सुल्तानगंज विधानसभा सीट बांका संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार, सुल्तानगंज की जनसंख्या 4,36,079 है. यहां की 87.87 फीसदी जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र और 12.13 फीसदी जनसंख्या शहरी क्षेत्र में रहती है. सुल्तानगंज में 12.97 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 0.02 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति की है. 2019 के वोटर लिस्ट के मुताबिक, यहां पर 3,21,987 वोटर्स हैं.

कितनी हुई वोटिंग

सुल्तानगंज में पहले चरण के तहत मतदान हुआ. यहां पर 28 अक्टूबर को वोटिंग हुई. सुल्तानगंज में 52.07 फीसदी मतदान हुआ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement