सीवान सदर: वोटिंग से पहले दूर हुई बीजेपी की ये टेंशन, RJD से है कड़ी टक्‍कर

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग तीन नवंबर को होने वाली है. सीवान सदर में मतदान से पहले बीजेपी की एक बड़ी टेंशन दूर हो गई है.

Advertisement
बीजेपी ने पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव को टिकट दिया है बीजेपी ने पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव को टिकट दिया है

दीपक कुमार

  • ,
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST
  • बीजेपी ने पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव को टिकट दिया
  • राजद से पूर्व विधायक अवध बिहारी हैं उम्‍मीदवार
  • बीजेपी के व्‍यासदेव प्रसाद 15 साल तक विधायक रहे

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग तीन नवंबर को होने वाली है. इस चरण में सीवान सदर विधानसभा सीट पर भी मतदान होने वाला है. सीवान सदर में मतदान से पहले बीजेपी की एक बड़ी टेंशन दूर हो गई है. 

दरअसल, सीवान सदर की विधानसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव को टिकट दिया है. इस फैसले से सीवान सदर के वर्तमान बीजेपी विधायक व्‍यासदेव प्रसाद नाराज हो गए और उन्‍होंने निर्दलीय नामांकन भर दिया. यही नहीं, उन्‍होंने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया था. हालांकि, अब आखिरी मौके पर व्‍यासदेव प्रसाद ने बीजेपी के वर्तमान उम्‍मीदवार के समर्थन का ऐलान किया है. व्‍यासदेव प्रसाद के इस फैसले से बीजेपी नेताओं ने राहत की सांस ली है. आपको बता दें कि सीवान सदर की सीट पर बीजेपी के व्‍यासदेव प्रसाद 15 साल तक विधायक रहे. इस बार पार्टी ने उन्‍हें टिकट न देकर पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव पर दांव खेला है.    

Advertisement

राजद से कड़ी टक्‍कर 
ओमप्रकाश यादव की टक्‍कर राजद के अवध बिहारी चौधरी से है. पूर्व कैबिनेट मंत्री अवध बिहारी चौधरी राजद के सीनियर लीडर हैं. अवध बिहारी चौधरी लगातार पांच बार विधायक रहे हैं. जिले में लालू यादव के यादव-मुस्लिम समीकरण को करीब दो दशक तक बनाए रखने का श्रेय भी पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन और अवध बिहारी चौधरी को ही जाता है.

देखें: आजतक LIVE TV

दिलचस्‍प बात ये है कि अवध बिहारी चौधरी और बीजेपी उम्‍मीदवार ओमप्रकाश यादव रिश्‍ते में संबंधी भी हैं. सीवान सदर की सीट से प्लूरल्स पार्टी से डॉक्‍टर रामेश्वर सिंह मैदान में हैं. अन्य उम्मीदवारों में नेमत खान और रिजवान अहमद भी शामिल हैं. हालांकि, असल लड़ाई अवध बिहारी चौधरी बनाम ओमप्रकाश यादव के बीच ही है.

2015 विधानसभा चुनाव
सीवान विधानसभा सीट पर 2015 के चुनाव में बीजेपी के व्यासदेव प्रसाद को जीत मिली. व्यासदेव को 55156 वोट हासिल हुए तो वहीं दूसरे नंबर पर बबलू प्रसाद को 51622 वोट मिले. वहीं इस चुनाव में अवध बिहारी चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और 28450 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां 56.17% मतदान हुआ था. 2015 में बीजेपी को 35.02% और जेडीयू को 32.78% वोट मिले.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement