रघुनाथपुर में RJD-LJP के बीच टक्‍कर, जेडीयू उम्‍मीदवार की बढ़ी मुश्किल

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सीवान जिले के अंतर्गत आने वाली रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 3 नवंबर को वोटिंग होने वाली है.

Advertisement
आरजेडी से हरिशंकर यादव और एलजेपी से मनोज सिंह हैं चुनावी मैदान में आरजेडी से हरिशंकर यादव और एलजेपी से मनोज सिंह हैं चुनावी मैदान में

दीपक कुमार

  • नई द‍िल्‍ली ,
  • 30 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • आरजेडी के हरिशंकर यादव 2015 में विधायक चुने गए थे
  • आरजेडी ने हरिशंकर यादव को ही फिर उम्मीदवार बनाया
  • जेडीयू से राजेश्वर चौहान, एलजेपी से मनोज सिंह मैदान में

सीवान की कुछ ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां आरजेडी जीत के आत्मविश्वास के साथ चुनाव लड़ती है. इनमें से एक विधानसभा सीट रघुनाथपुर भी है. दरअसल, इस विधानसभा सीट पर आरजेडी का अपना दबदबा है. यहां पर आरजेडी के हरिशंकर यादव 2015 में विधायक चुने गए थे. अब एक बार फिर पार्टी ने हरिशंकर यादव को ही अपना उम्मीदवार बनाया है.  

मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी की बगावत

Advertisement

शहाबुद्दीन परिवार के सबसे करीबी नेता होने की वजह से हरिशंकर यादव के लिए पूर्व आरजेडी सांसद की पत्नी हीना शहाब और बेटे ओसामा भी प्रचार में जुटे हैं. हालांकि, मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी की बगावत के कारण आरजेडी खेमे में थोड़ी चिंता की लकीर जरूर खिंच गई है लेकिन इसके बावजूद माना जा रहा है कि आरजेडी का माई (मुस्लिम और यादव) वोट बैंक हरिशंकर यादव के पक्ष में ही रहेगा. आपको बता दें कि मोहम्मद कैफ भी शहाबुद्दीन परिवार के करीबी माने जाते हैं. लेकिन चुनाव प्रचार में ओसामा या हीना शहाब उन्हें नजर अंदाज करती नजर आ रही हैं. 

लोजपा से मनोज स‍िंंह 

वैसे तो रघुनाथपुर में आरजेडी के खिलाफ एनडीए की ओर से जेडीयू ने अपने उम्‍मीदवार राजेश्वर चौहान को उतारा है लेकिन बीजेपी के बागी नेता मनोज सिंह भी चुनावी मैदान में हैं. एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मनोज सिंह की रघुनाथपुर के सवर्ण वोटर्स में जबरदस्‍त पकड़ है. किसी दौर में मनोज सिंह भी पूर्व आरजेडी सांसद मोहम्‍मद शहाबुदद्दीन के करीबी माने जाते थे लेकिन हालात बदले और उन्‍होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. मनोज सिंह लंबे समय तक बीजेपी के जिलाध्‍यक्ष भी रह चुके हैं.   

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बढ़ी जेडीयू उम्‍मीदवार की टेंशन 
बीजेपी के बागी नेता मनोज सिंह के मैदान में आने से जेडीयू कैंडिडेट राजेश्वर चौहान की टेंशन बढ़ गई है. बागी होने के बावजूद मनोज सिंह को सीवान के बीजेपी और जेडीयू नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है. हालांकि, बीजेपी ने मनोज सिंह को पार्टी से बाहर भी कर दिया है लेकिन अब टक्‍कर आरजेडी बनाम एलजेपी बनती जा रही है.   

2015 के नतीजे 
2015 के चुनाव की बात करें तो इस सीट से आरजेडी नेता हरिशंकर यादव ने बीजेपी कैंडिडेट रहे मनोज कुमार सिंह को करीब 11 हजार वोटों के अंतर से हराया था. हरिशंकर यादव को 61042 वोट मिले थे वहीं, मनोज कुमार सिंह को 50420 वोट प्राप्त हुए थे. इसके अलावा तीसरे नंबर पर रहे सीपीआईएमएल के उम्मीदवार अमरनाथ यादव को 16714 वोट मिले थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement