सीवान: बड़हरिया विधानसभा में तेजस्वी की सभा, फिर भी आरजेडी टेंशन में क्यों है?

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को सीवान जिले के अलग-अलग ​विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किया.

Advertisement
3 नवंबर को मतदान होने वाला है 3 नवंबर को मतदान होने वाला है

दीपक कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • सीवान जिले में 3 नवंबर को है वोटिंग
  • आरजेडी ने बच्चा पांडे को दिया है टिकट
  • अशरफ अली भी निर्दलीय उम्मीदवार हैं

बिहार के सीवान जिले में 3 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होने वाला है. इससे पहले बुधवार को तेजस्वी यादव ने सीवान के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वह सीवान के बड़हरिया विधानसभा में आरजेडी उम्मीदवार बच्चा पांडे के लिए प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की लेकिन यहां असफल नजर आए.   

Advertisement

दरअसल, बड़हरिया विधानसभा में आरजेडी ने बच्चा पांडे को टिकट दिया है जबकि डॉक्टर अशरफ अली को नजरअंदाज कर दिया है. इससे एक बड़े वर्ग के बीच आरजेडी उम्मीदवार को लेकर नाराजगी है. ऐसे में अब डॉक्टर अशरफ अली निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए हैं. डॉक्टर अशरफ अली के इस फैसले से आरजेडी को मुस्लिम वोटबैंक में सेंध लगने का डर है.

आपको यहां बता दें कि बड़हरिया में मुस्लिम वोटर्स जीत और हार का बड़ा फैक्टर साबित होते रहे हैं. ऐसे में आरजेडी की चिंता बढ़ गई है. वहीं, गरीब तबके के मुफ्त इलाज और आकर्षक चुनाव प्रचार की वजह से भी अशरफ अली स्थानीय मीडिया और लोगों के बीच चर्चा में हैं. 

बच्चा पांडे के लिए मुसीबत बने भाई!
एक तरफ अशरफ अली आकर्षण के केंद्र में हैं तो वहीं आरजेडी उम्मीदवार बच्चा पांडे के लिए उनके भाई टुन्ना पांडे मुसीबत बनते जा रहे हैं. दरअसल, बीते कुछ दिनों में टुन्ना पांडे के कई विवादित और बड़बोले बयान स्थानीय मीडिया की सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में स्थानीय मीडिया से कहा है कि आरजेडी की सरकार में बिहार से सबसे ज्यादा आईएएस और आईपीएस निकलते थे, जबकि ​नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद इस आंकड़े में गिरावट आई है. टुन्ना पांडे अपने इस बयान की वजह से स्थानीय स्तर पर ट्रोल भी हो रहे हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

इसके अलावा टुन्ना पांडे पर पुराने मामलों को लेकर भी विरोधी निशाना बना रहे हैं. आपको बता दें कि बीजेपी समर्थित एमएलसी टुन्ना पांडे ट्रेन में छेड़छाड़ मामले में जेल जा चुके हैं. वहीं, 2015 विधानसभा में भी टुन्ना पांडे पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप लगे थे. उस वक्त टुन्ना पांडे के भाई बच्चा पांडे आरजेडी नहीं बल्कि एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे.
  
एनडीए उम्मीदवार डांस दिखाकर मांग रहे वोट
बड़हरिया विधानसभा में एक अन्य दिलचस्प उम्मीदवार श्याम बहादुर सिंह भी हैं. जेडीयू के वर्तमान विधायक और उम्मीदवार श्याम बहादुर सिंह अपने डांस के लिए काफी फेमस हैं. वह इसे चुनाव प्रचार में भी इस्तेमाल कर सुर्खियां बटोर रहे हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement