Sherghati Assembly seat Election Results 2020 Live Updates: जानिए गया की शेरघाटी सीट का नतीजा
aajtak.in | नई दिल्ली | 10 नवंबर 2020, 1:06 AM IST
2009 में गुरुआ, बोधगया और बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्रों के कुछ हिस्सों को काटकर शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र का गठन किया था. यह इलाका गया जिले में पड़ता है. 2010 के चुनाव में आरजेडी के दिवंगत नेता शकील खां को उन्हीं की पार्टी के एक बागी कार्यकर्ता विनोद प्रसाद यादव ने मात दे दी थी.
Sherghati Assembly Election Results 2020: नक्सल प्रभावित इलाका है शेरघाटी (फोटो- पीटीआई हाइलाइट्स
- 2009 में हुआ शेरघाटी सीट का गठन
- नक्सली चुनौती के बावजूद अच्छी वोटिंग
- कोरोना काल में हुआ बिहार में चुनाव
- मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम