Sahebganj Election Result 2020: साहेबगंज विधानसभा सीट से हारे राम विचार राय, राजू कुमार सिंह जीते

Sahebganj Election Results 2020: इस विधानसभा सीट पर 3 नवंबर 2020 को मतदान हुआ. इस बार इस सीट से राम विचार राय को आरजेडी ने टिकट दी. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी ने कृष्ण कुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा. इस सीट पर 59.31 फीसदी मतदान हुआ.

Advertisement
Sahebganj Election Results 2020 Sahebganj Election Results 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST
  • बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे
  • महागठबंधन और एनडीए में टक्कर
  • साहेबगंज से हारे राम विचार राय

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस बार साहेबगंज विधानसभा सीट पर मुकाबला टक्कर का देखने को मिला. 2015 में साहेबगंज विधानसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कब्जे में आई थी. आरजेडी के राम विचार राय ने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को हराकर इस सीट पर चुनाव जीता था. वहीं इस बार इस सीट से विकासशील इंसान पार्टी के राजू कुमार सिंह जीते हैं.

Advertisement

इस विधानसभा सीट पर 3 नवंबर 2020 को मतदान हुआ. इस बार इस सीट से राम विचार राय को आरजेडी ने टिकट दी. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी ने कृष्ण कुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा. इस सीट पर 59.31 फीसदी मतदान हुआ. इस सीट से विकासशील इंसान पार्टी के राजू कुमार सिंह जीते हैं. उनको 81203 वोट हासिल हुए. इसके बाद दूसरे नंबर पर अभी आरजेडी के राम विचार राय हैं, जिन्हें 65870 वोट मिले हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

साल 2015 में आरजेडी के राम विचार राय ने 10660 वोटों के बड़े मार्जिन से बीजेपी के राजू कुमार सिंह को मात दी थी. करीब 10 साल बाद 2015 के विधानसभा चुनाव में राम विचार राय एक बार फिर से साहेबगंज विधानसभा सीट से जीतने में कामयाब हो सके थे. साहेबगंज विधानसभा सीट पर राम विचार राय का दशकों से दबदबा देखा गया है.

Advertisement

साहेबगंज विधानसभा सीट
साहेबगंज विधानसभा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित है और वैशाली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां कुल 454897 जनसंख्या में से 94.89% ग्रामीण है और 5.11% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या में से क्रमशः 13.87 और 0.3 है. 2019 की मतदाता सूची के अनुसार इस निर्वाचन क्षेत्र में 295016 मतदाता और 303 मतदान केंद्र हैं.

2015 विधानसभा चुनाव
साहेबगंज विधानसभा सीट पर 2015 विधानसभा चुनाव में कुल मतदाता 277987 थे. जिनमें से 161699 लोगों ने मतदान किया था. इस चुनाव में राम विचार राय को 70583 वोट हासिल हुए थे. जबकि दूसरे नंबर पर राजू कुमार सिंह को 59923 वोट मिले थे. 2015 के विधानसभा चुनावों में यहां 58.18% मतदान हुआ था. 2015 में यहां बीजेपी को 37.06% और आरजेडी को 43.65% वोट मिले थे.

राजनीतिक पृष्ठभूमि
साहेबगंज विधानसभा सीट पर राम विचार राय का दशकों से दबदबा देखने को मिला है. राम विचार राय 1990 और 1995 में इस सीट से जनता दल की टिकट पर जीत हासिल कर चुके हैं. इसके बाद 2000 में आरजेडी की टिकट पर उन्होंने साहेबगंज से चुनाव जीता. इसके बाद अगले तीन चुनाव में वो दूसरे नंबर पर रहे लेकिन 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने एक बार आरजेडी की टिकट पर साहेबगंज से जीत हासिल की.

Advertisement

हालांकि पिछले कुछ सालों से साहेबगंज में राजू कुमार सिंह भी काफी उभरकर आए हैं. फरवरी 2005 में एलजेपी और अक्टूबर 2005 के अलावा 2010 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू की टिकट पर राजू कुमार सिंह राम विचार राय को हराने में कामयाब रहे हैं. हालांकि 2015 के चुनाव में राजू बीजेपी में शामिल हो गए लेकिन राम विचार से हार गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement