Rosera Election Results 2020 Live Updates: रोसड़ा सीट का चुनाव परिणाम जानें
aajtak.in | नई दिल्ली | 10 नवंबर 2020, 4:41 AM IST
रोसड़ा विधासनभा सीट पर पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. बीजेपी ने विरेंद्र कुमार जबकि कांग्रेस ने नागेंद्र कुमार विकल को टिकट देकर मैदान में उतारा है. एलजेपी की तरफ से कृष्ण राज चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर तीन नवंबर को हुए मतदान में 54.92% पोलिंग दर्ज की गई.
Rosera Election Results 2020 हाइलाइट्स
- बिहार में तीन चरणों में हुआ मतदान
- एनडीए व महागठबंधन में है मुकाबला
- इस सीट पर 3 नवंबर को हुआ था मतदान
- रोसड़ा सीट पर 54.92% हुई थी वोटिंग